राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत कटे होंठ व तालू का नि:शुल्क आपरेशन, जांच के बाद भेजा जाता है लखनऊ
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत जन्म से 18 वर्ष की आयु तक वालों के कटे होंठ-तालू का निशुल्क आपरेशन कराया जा रहा है। अमेरिका की संस्था द स्माइल ट्रेन के सहयोग से जिले में वर्ष 2022 में 75 बच्चों का पंजीकरण किया गया था।
By Jagran NewsEdited By: riya.pandeyUpdated: Fri, 16 Jun 2023 01:17 PM (IST)
जागरण संवाददाता, बलिया : कल तक जिन मासूम चेहरों पर मायूसी छाई थी वे खुशियों से दमकने लगे हैं। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत जन्म से 18 वर्ष की आयु तक वालों के कटे होंठ-तालू का नि:शुल्क आपरेशन कराया जा रहा है। अमेरिका की संस्था द स्माइल ट्रेन के सहयोग से जिले में वर्ष 2022 में 75 बच्चों का पंजीकरण किया गया था। इसमें 40 बच्चों की मुस्कान लौटाई जा चुकी है।
बच्चों को हेल्थ सिटी हास्पिटल, लखनऊ में आपरेशन किया जाता है। इसको लेकर ब्लाक स्तर व जिला अस्पताल में विशेष कैंप लगाकर बच्चों का पंजीकरण कराया गया था।जन्म से तालू कटे बच्चे का मुफ्त में होगा आपरेशन
डीईआईसी प्रबंधक डा. संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत कभी भी पंजीकरण कराया जा सकता है। इसके लिए जिला अस्पताल में संपर्क किया जा सकता है। पश्चिम बंगाल से आए शौकत अली-- मुरलीछपरा ब्लाक के बेचन छपरा गांव के मूूल निवासी शौकत अली परिवार के साथ पश्चिम बंगाल में रहते हैं। उनके चार साल के बेटे रेयान के तालू जन्म से कटे थे। इसके कारण उसकी आवाज साफ नहीं निकलती थी। इंटरनेट मीडिया पर पिछले दिसंबर में बलिया में विशेष पंजीकरण कैंप लगने की जानकारी हुई। वे तत्काल पंजीकरण कराने के लिए निकल पड़े। बच्चे का आपरेशन हो गया। अब पूरा परिवार खुश है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।