Move to Jagran APP

Indian Railway IRCTC: गर्मी में रेल यात्रा करना हुआ मुश्किल, वेटिंग लिस्ट 100 के पार; यहां मिल रहा कंफर्म टिकट

Indian Railway IRCTC दिल्ली मुंबई और गुजरात जैसे बड़े शहरों को जाने वाली नियमित ट्रेनों में वेटिंग की समस्या बढ़ गई है। इससे एक्सप्रेस ट्रेनों में यात्रा करना आसान नहीं है। तत्काल में भी टिकट मिलना मुश्किल हो गया है। प्रतिदिन चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों में एक सौ पार वेटिंग टिकट मिल रहा है। भीषण गर्मी के चलते एक्सप्रेस ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए...

By Vidyabhushan Chaubey Edited By: Riya Pandey Updated: Wed, 08 May 2024 06:20 PM (IST)
Hero Image
Indian Railway IRCTC: इन ट्रेनों में मिल सकता है कंफर्म टिकट
Indian Railway IRCTC:संवाद सूत्र, बैरिया। दिल्ली, मुंबई और गुजरात जैसे बड़े शहरों को जाने वाली नियमित ट्रेनों में वेटिंग की समस्या बढ़ गई है। इससे एक्सप्रेस ट्रेनों में यात्रा करना आसान नहीं है। तत्काल में भी टिकट मिलना मुश्किल हो गया है। प्रतिदिन चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों में एक सौ पार वेटिंग टिकट मिल रहा है।

भीषण गर्मी के चलते एक्सप्रेस ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे बोर्ड की ओर से विशेष ट्रेन चलाई जा रही है। रेल यात्रियों को सहूलियत देने के लिए ग्रीष्मकालीन ट्रेनों से काफी राहत मिल रही है।

पूर्वोत्तर रेलवे के सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन से होकर प्रतिदिन मुंबई जाने वाली पवन एक्सप्रेस ट्रेन में एक सौ वेटिंग चल रहा है, जबकि दिल्ली जाने वाली सद्भावना एक्सप्रेस में 65 वेटिंग चल रहा है। सावरमती एक्सप्रेस में 150 वेटिंग है। रेलवे बोर्ड की ओर से चलाई जा रही ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन ही यात्रियों को राहत दे रही हैं।

रेगुलर एक्सप्रेस ट्रेनों में वेटिंग शुरू

वाणिज्य अधीक्षक सुरेमनपुर पंकज कुमार ने बताया कि रेगुलर चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों में वेटिंग शुरू हो गया है, जबकि ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेनों में कुछ हद तक टिकट मिलने की संभावना है। इन ट्रेनों की लेटलतीफी और परेशानी कर रही है। ग्रीष्मकालीन ट्रेनें साप्ताहिक हैं। ऐसे में जिन यात्रियों को बड़े शहरों का सफर करना है, उन्हें अभी कंफर्म टिकट आसानी से मिल रहा है।

प्रतिदिन चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों में तत्काल टिकट मिल पाना मुश्किल है। सूरत जाने वाली तापती गंगा एक्सप्रेस ट्रेन में तत्काल कंफर्म टिकट न मिल पाने से ग्रीष्मकालीन ट्रेन का सहारा लेना पड़ रहा है।

साप्ताहिक ट्रेन में ही मिल रहा कंफर्म टिकट

उपाध्यापुर के पूर्व प्रधान धर्मेंद्र तिवारी ने बताया कि ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक ट्रेन में कंफर्म टिकट मिल रहा है। अब उसी से यात्रा पूरी करेंगे। वहीं दुर्जनपुर के अमित पांडेय ने बताया कि त्योहार में मुंबई से गांव आया था। वापस जाने के लिए तत्काल में कंफर्म टिकट नहीं था। अब ग्रीष्मकालीन ट्रेन ही यात्रा के लिए बेहतर विकल्प है।

यह भी पढ़ें- यूपी के इस जिले में रेलवे स्टेशन का हो रहा कायाकल्प, रेल यात्रियों को मिलेंगी एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।