Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

मिड डे मील की थाली से मौसमी फल और दूध गायब

जागरण संवाददाता बैरिया (बलिया) परिषदीय विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के लिए संचालित

By JagranEdited By: Updated: Wed, 06 Apr 2022 05:56 PM (IST)
Hero Image
मिड डे मील की थाली से मौसमी फल और दूध गायब

जागरण संवाददाता, बैरिया (बलिया) : परिषदीय विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के लिए संचालित मध्यान्ह भोजन योजना में लापरवाही बरती जा रही है। अधिकतर विद्यालयों में बच्चों की थाली से फल और दूध गायब हो चुका है। शिक्षकों व ग्राम प्रधानों के मनमानी के चलते बच्चों को पौष्टिक भोजन से वंचित होना पड़ रहा है। विकासखंड मुरली छपरा, बैरिया, आंशिक रेवती व बेलहरी के 90 फीसद स्कूलों में यही हाल है।

मिड डे मील के भोजन के नाम पर बच्चों को खिचड़ी परोसा जा रहा है, जबकि मेन्यू के अनुसार सप्ताह में भोजन व प्रत्येक सोमवार को सीजनल फल और बुधवार को 200 मिलीग्राम दूध उपलब्ध कराया जाना चाहिए। सोमवार को रोटी सब्जी दिया जाना चाहिए। मंगलवार को चावल दाल। बुधवार को तहरी और उबला हुआ गर्म दूध 200 मिलीग्राम। गुरुवार को रोटी दाल। शुक्रवार को तहरी, जिसमें सोयाबीन और बड़ी का प्रयोग होना चाहिए। शनिवार को सोयाबीन युक्त सब्जी तथा चावल। बीडीओ डीपी सिंह ने बताया कि बच्चों को एमडीएम का भोजन उपलब्ध हो रहा है। फिर भी जांच कराई जाएगी।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें