Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

रेल संघर्ष समिति ने धरना देकर जताया आक्रोश

रेल संघर्ष समिति ने विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार को प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Updated: Tue, 09 Mar 2021 04:56 PM (IST)
Hero Image
रेल संघर्ष समिति ने धरना देकर जताया आक्रोश

जागरण संवाददाता, बलिया : रेल संघर्ष समिति ने विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार को प्रदर्शन किया। फेफना, रसड़ा व रेवती स्टेशनों पर कार्यकर्ताओं व व्यापारियों ने धरना देकर रेलमंत्री को संबोधित ज्ञापन स्टेशन अधीक्षक को सौंपा। इसमें सागरपाली, रेवती स्टेशन को हाल्ट न बनाने, रेलवे का निजीकरण रोकने, पैसेंजर ट्रेनों व पुराने दर पर ट्रेनों का संचालन जल्द करने की मांग की गई।

रसड़ा : स्थानीय रेलवे स्टेशन पर समिति के दर्जनों कार्यकर्ता राघवेंद्र कुमार के नेतृत्व में स्टेशन के पास नारेबाजी कर प्रदर्शन किए। धरना सभा को सत्यप्रकाश सिंह, बैजनाथ सिंह, जेपी वर्मा, सुरेश राम, मुन्ना शर्मा, सर्वदेव भगत, सीताराम आदि ने भी संबोधित किया।

फेफना : रेलवे स्टेशन के पास धरना करते हुए वक्ता केंद्र सरकार की नीतियों पर जमकर बरसे। जनार्दन सिंह, अवधेश सिंह, शिवानंद, बलिराम सिंह, परमात्मानंद राय, हसन जावेद, शिवाजी, नीतिश कुमार आदि मौजूद रहे।

रेवती : रेल संघर्ष समिति के सदस्यों ने रेलमंत्री को संबोधित चार सूत्रीय ज्ञापन स्टेशन मास्टर एके मिश्रा के माध्यम से भेजा। संयोजक लक्ष्मण पांडेय ने कहा कि दो दशक के अंदर 72 बार ज्ञापन व 24 बार धरना प्रदर्शन किया। उसके बाद भी रेलवे ने स्टेशन को हाल्ट बनाकर क्षेत्रवासियों के साथ मजाक किया। ओम प्रकाश कुंवर, वीरेंद्र गुप्ता, शांतिल गुप्ता, राजेश केशरी गुड्डू , परमानंद पांडेय, श्रीभगवान यादव, धनजी पासवान, सुखारी राजभर आदि उपस्थित रहे।