Move to Jagran APP

आवास आवंटन की फाइल अब भी फांक रही धूल

जागरण संवाददाता बिल्थरारोड (बलिया) बिल्थरारोड के तत्कालीन एसडीएम एवं 2016 बैच के आईएएस

By JagranEdited By: Updated: Fri, 18 Sep 2020 06:57 PM (IST)
आवास आवंटन की फाइल अब भी फांक रही धूल

जागरण संवाददाता, बिल्थरारोड (बलिया) : बिल्थरारोड के तत्कालीन एसडीएम एवं 2016 बैच के आईएएस विपिन कुमार जैन ने बिल्थरारोड में ट्रेनी आईएएस के रूप में 2018 में एसडीएम की जिम्मेदारी संभाली थी। अब वह बलिया में ही सीडीओ हो गए हैं। जबकि दो वर्ष से गरीबों के लिए आवास आवंटन की फाइल तहसील परिसर में ही अब तक धूल फांक रही है। करीब 96 परिवार के लिए पिछले लगभग आठ वर्ष से बन कर तैयार आसरा व कांशीराम आवास का भवन बिल्थरारोड में शोपीस बना हुआ है।

पूर्व मंत्री छट्ठू राम द्वारा उक्त आवास आवंटन समेत अन्य मांगों को लेकर 23 सितंबर से आमरण अनशन किए जाने की चेतावनी दी गई है। इसके बाद भी प्रशासनिक अमले की सुस्ती बरकरार है। हालांकि तत्कालीन एसडीएम विपिन जैन ने उक्त आवास आवंटन हेतु जमीनी प्रयास शुरु किया था और इसके लिए बिल्थरारोड नगर पंचायत से फार्म प्रक्रिया पूरी कराकर जांच हेतु पूरी फाइल तहसील पर तलब किया। आवास आवंटन हेतु कमेटी भी गठित हुई। कांशीराम आवास योजना के तहत करीब 36 परिवार के लिए बना तीन मंजिला भवन लगभग सात वर्ष पूर्व ही तैयार हो गया था। उक्त भवन से सटे ही 60 आवास क्षमता वाला आसरा योजना के तहत विशाल बिल्डिग भी वर्षों से बनकर तैयार हो गया है। लेकिन आवंटन के मामले में सुस्ती अभी भी बरकार है। -----वर्जन-----

कांशीराम आवास व आसरा के तहत बने भवन में पात्रों की चयन प्रक्रिया जल्द ही पूरी होगी। जिसकी फाइल मिल गई है। जांच के बाद सभी को आवास आवंटित कर दिए जाएंगे।

संतलाल, एसडीएम, बिल्थरारोड, बलिया।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।