Move to Jagran APP

माध्यमिक की तर्ज पर संस्कृत विद्यालय भी होंगे हाईटेक

जागरण संवाददाता बलिया माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से सभी विद्यालयों को डिजिटल दुनिया में ल

By JagranEdited By: Updated: Mon, 06 Jun 2022 07:41 PM (IST)
Hero Image
माध्यमिक की तर्ज पर संस्कृत विद्यालय भी होंगे हाईटेक

जागरण संवाददाता, बलिया : माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से सभी विद्यालयों को डिजिटल दुनिया में लाया जा रहा है। सभी विद्यालयों को वेबसाइट बनाने सहित छात्रों के ईमेल आइडी को भी परिषद की वेबसाइट पर अपलोड करना है। संस्कृत विद्यालयों में भी यह व्यवस्था लोग कर दी गई है। केंद्रीय बोर्ड और यूपी बोर्ड से संबद्ध स्कूलों की तर्ज पर संस्कृत विद्यालयों को भी हाइटेक करने की तैयारी है। संस्कृत विद्यालयों की वेबसाइट बनेगी साथ ही शिक्षकों और पंजीकृत बच्चों की ईमेल आइडी भी बनाई जाएगी। अभी तक संस्कृत विद्यालय इस व्यवस्था से वंचित थे। विद्यालयों की हर व्यवस्था आनलाइन होने के बाद एक क्लिक पर कहीं से भी स्कूल की भौतिक स्थिति से लेकर स्कूल में संसाधनों की जानकारी अधिकारी लें सकेंगे।

जिले में मान्यता प्राप्त 67 और अशासकीय सहायता प्राप्त 24 संस्कृत विद्यालय हैं। नई व्यवस्था के तहत संस्कृत विद्यालयों के स्थापना वर्ष, कार्यरत शिक्षकों की संख्या, शैक्षिक पंचाग, पढ़ाए जाने वाले विषय आदि का विवरण अपलोड करना है। जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि संस्कृत विद्यालयों से कोई भी सूचना मांगने पर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। विलंब होने से डाटा फीडिग में विभाग को परेशानी झेलनी पड़ती थी। इसलिए सभी विद्यालयों की हर व्यवस्था को अपडेट किया जा रहा है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।