UP School Time Change: यूपी में हीटवेव के चलते बदला स्कूल खुलने का समय, जानें क्या है नई टाइमिंग; दिए गए ये निर्देश
मौसम विभाग द्वारा जारी सूचना के आधार पर जनपद में बढ़ते तापमान के दृष्टिगत जिलाधिकारी रवींद्र कुमार (Ravindra Kumar) ने कक्षा एक से आठ तक तक समस्त परिषदीय सहायता प्राप्त मान्यता प्राप्त विद्यालयों का संचालन समय में परिवर्तन किया है। निर्देश दिया है कि विद्यालयों में ओआरएस पैकेट के साथ ही आवश्यक दवाओं की उपलब्धता प्रत्येक दशा में सुनिश्चित की जाए।
जागरण संवाददाता, बलिया। School Time Change: मौसम विभाग द्वारा जारी सूचना के आधार पर जनपद में बढ़ते तापमान के दृष्टिगत जिलाधिकारी रवींद्र कुमार ने कक्षा एक से आठ तक तक समस्त परिषदीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त विद्यालयों का संचालन समय में परिवर्तन किया है।
अग्रिम आदेश तक विद्यालयों के संचालन का समय सुबह 7:30 बजे से मध्यान्ह 12:30 बजे तक निर्धारित किया है।यह भी पढ़ें- UP Politics: जेल में बंद किसानों से मिले अजय राय, सरकार पर साधा निशाना; कहा- 'मोदी-योगी किसान विरोधी'