Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

अचानक निरस्त हुई डीएमयू, यात्री हलकान

जागरण संवाददाता, बिल्थरारोड (बलिया) : गोरखपुर-वाराणसी रेल खंड पर भटनी से वाराणसी जाने

By JagranEdited By: Updated: Sun, 09 Sep 2018 08:44 PM (IST)
Hero Image
अचानक निरस्त हुई डीएमयू, यात्री हलकान

जागरण संवाददाता, बिल्थरारोड (बलिया) : गोरखपुर-वाराणसी रेल खंड पर भटनी से वाराणसी जाने वाली 75113 डीएमयू सवारी गाड़ी को रविवार की सुबह अचानक बिना किसी पूर्व सूचना के निरस्त कर दी गई। इससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं मऊ जाने वाले दिहाड़ी मजदूरों के अलावा अपने निजी कामों से उक्त सवारी गाड़ी पकड़ कर वाराणसी तक जाने वाले लोगों को या तो यात्रा निरस्त करनी पड़ी या फिर सड़क मार्ग से लंबी दूरी तय करनी मजबूरी हो गई। इससे यात्रियों में काफी आक्रोश देखने को मिला। बिल्थरारोड, मऊ व अन्य स्टेशनों पर उक्त ट्रेन के इंतजार में घंटों बैठे यात्रियों को जब अचानक ट्रेन के निरस्त होने की जानकारी मिली तो स्टेशन मास्टर से ट्रेन के निरस्त होने के कारण की जानकारी लेने को होड़ सी लग गई। इससे स्टेशन मास्टर व रेल अधिकारियों को घंटों फजीहत झेलनी पड़ी। 75113 डीएमयू सवारी गाड़ी के परिचालन में रेलवे द्वारा जारी घोर लापरवाही एवं महीने में कई दिन अचानक निरस्त किए जाने एवं इसके परिचालन में जारी घोर उपेक्षा यात्रियों के लिए अच्छा खासा सिर दर्द बन गया है। समाजसेवी शक्ति ¨सह ने रेलमंत्री को ज्ञापन भेज उक्त ट्रेन 75113 डीएमसू सवारी गाड़ी के स्थान पर पूर्व में चलने वाली 55121 सवारी गाड़ी को ही नियमित चलाने की मांग की है। जिनके अनुसार 75113 डीएमयू सवारी गाड़ी भटनी से वाराणसी के बीच 25 रेलवे स्टेशनों से हजारों लोगों सुबह साढ़े दस बजे तक वाराणसी पहुंचाने वाली एकलौती सवारी ट्रेन है। ¨कतु इसके शनिवार के साप्ताहिक बंदी होने एवं बिना सूचना के महीने में पांच से छह दिन तक निरस्त किए जाने से लोगों को खासा परेशानी होने लगी है। जबकि उक्त ट्रेन की लेटलतीफी आम बात हो गई है। उक्त ट्रेन के आए दिन लेटलतीफी व अनियमित परिचालन से रोगियों, दिहाड़ी मजदूरों, विद्यार्थियों व दैनिक यात्रियों समेत दूर दराज क्षेत्रों में जाने वाले लोगों को काफी दिक्कत होती है। उक्त ट्रेन की पहले से ही शनिवार को घोषित साप्ताहिक बंदी तो मानो यात्रियों के लिए विपत्ति का पहाड़ ही है। जिसे शनिवार की शाम को भी अचानक निरस्त कर दिया गया था। यहीं नहीं गुरुवार को भी इसे भटनी से ही करीब 3 घंटे 35 मिनट की देरी से चलाया गया। इससे सभी छोटे बड़े स्टेशनों पर ट्रेन के इंतजार में बैठे यात्रियों को काफी फजीहत झेलनी पड़ी।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें