Move to Jagran APP

शहीद हरेंद्र यादव की पांचवीं पुण्यतिथि पर हुआ दंगल, पहलवानों ने दिखाए दांव-पेच

जागरण संवाददाता कसेसर (बलिया) शहीद हरेंद्र यादव की पांचवीं पुण्यतिथि सोमवार को अब्बासपुर

By JagranEdited By: Updated: Tue, 09 Nov 2021 06:35 PM (IST)
Hero Image
शहीद हरेंद्र यादव की पांचवीं पुण्यतिथि पर हुआ दंगल, पहलवानों ने दिखाए दांव-पेच

जागरण संवाददाता, कसेसर (बलिया) : शहीद हरेंद्र यादव की पांचवीं पुण्यतिथि सोमवार को अब्बासपुर स्थित हनुमान मंदिर परिसर में मनाई गई। शहीद को श्रद्धांजलि देने के बाद विराट दंगल का आयोजन किया गया। बलिया की पहलवान सुरभि सिंह ने बाराणसी की पहलवान श्वेता पाठक को, मऊ के देवानंद ने बड़हलगंज के शिवम् को, बलिया के विवेक ने जौनपुर के भोलू को मात देकर अपना परचम लहराया। इसके अलावा अधिकांश पहलवानों के बीच मुकाबला बराबरी पर रहा। एक पहलवान ने अपने ऊपर ट्रैक्टर चढ़वाया और तनिक भी टस से मस नहीं हुआ। यह देख कर सभी लोग हैरत में पड़ गए। देर शाम तक दंगल हुआ। लगभग चालीस कुश्ती हुई। इसमें आठ कुश्ती ही निर्णायक रहीं। आनंद स्वरूप महाराज, आदित्य गर्ग, संग्राम सिंह यादव, पूर्व विधायक गोरख पासवान, पूर्व ब्लाक प्रमुख विनय प्रकाश अंचल, आद्याशंकर यादव, राजेश पासवान, सुरेश यादव, जनार्दन यादव, हरिकेश यादव, राममिलन यादव आदि मौजूद थे। संचालन हरिवंश पहलवान ने किया। आयोजक लालबचन यादव व सत्यप्रकाश यादव ने सभी के प्रति आभार जताया। इस बार भी नहीं हो सका शहीद की प्रतिमा का अनावरण :

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नहीं आने से पांचवीं पुण्यतिथि पर भी शहीद हरेंद्र यादव की प्रतिमा का अनावरण नहीं हो सका। इस बात का मलाल शहीद की पत्नी समेत पूरे परिवार को रहा। शहीद की प्रतिमा विगत पुण्यतिथि से ही दरवाजे पर रखी गई है। शहीद की पत्नी ज्ञांती देवी, पुत्र आदित्य यादव, पुत्री सोनम यादव, माता शांति देवी, भाई लालबचन यादव, सत्यप्रकाश यादव ने यह संकल्प ले रखा है कि प्रतिमा का अनावरण पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश के द्वारा ही होगा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।