UP News: बोलेरो और पोल्ट्री वैन में भीषण भिड़ंत, महिला समेत दो की मौत, पांच गंभीर
बलिया के बिडहरा गांव के पास गुरुवार को अल सुबह तेज रफ्तार ने दो की जान ले ली तो पांच लोग जीवन और माैत से जूझ रहे हैं। पोल्ट्री फार्म परिवहन वैन और बोलेरो में सीधी टक्कर होने से मऊ स्थित मधुबन थाना क्षेत्र के महुई गांव निवासी 72 वर्षीय चालक सूर्यकेश राजभर और डुमरी मर्यादपुर की 55 वर्षीय बिंदा देवी की मौके पर ही मौत हो गई ।
संवाद सूत्र, बेल्थरारोड (बलिया)। उभांव के फरसाटार मार्ग पर बिडहरा गांव के पास गुरुवार को अल सुबह तेज रफ्तार ने दो की जान ले ली तो पांच लोग जीवन और माैत से जूझ रहे हैं। पोल्ट्री फार्म परिवहन वैन और बोलेरो में सीधी टक्कर होने से मऊ स्थित मधुबन थाना क्षेत्र के महुई गांव निवासी 72 वर्षीय चालक सूर्यकेश राजभर और डुमरी मर्यादपुर की 55 वर्षीय बिंदा देवी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पति महात्म,भाई अनिल कुमार, गीता देवी, रामबाबू और सूरज कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए।
टक्कर इतना तेज था कि दोनों वाहनों के परखचे उड़ गए। तेज आवाज सुनकर पहुंचे गांव के लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीयर में भर्ती कराया। जहां घायलों को स्थिति चिंताजनक होने पर मऊ के प्रकाश अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। घायलों में सूरज कुमार और गीता देवी की स्थिति नाजुक बताई जा रही है।
मऊ जनपद के मधुबन थाना अंतर्गत डुमरी मर्यादपुर गांव के महात्म बोलेरो रिजर्व कर बक्सर बिहार में अपनी पत्नी बिंदा देवी के दादा के निधन पर शोक व्यक्त करने जा रहे थे। वह जैसे ही बिडहरा गांव के पास पहुंचे थे कि सामने से आ रही पोल्ट्री वैन में जोरदार टक्कर हो गई। इस दौरान साइकिल से दूध लाने जा रहा बिड़हरा गांव का किशोर सूरज कुमार भी वाहन के नीचे दब गया।
घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई और सड़क पर जाम लग गया। सूचना मिलते पीआरवी पुलिस और पूर्व विधायक गोरख पासवान पहुंचे गए। ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।
बोलेरो में सवार थे एक ही परिवार के छह लोग
मऊ के डुमरी मर्यादपुर निवासी मृतक बिंदा देवी के दादा के निधन पर बक्सर बिहार जा रहे बोलरो में एक ही परिवार के छह लोग सवार थे। मृतक बिंदा देवी की शादी महातम से जबकि उसकी बहन गीता की शादी उनके भाई अनिल कुमार से हुई थी। इसके कारण दोनों बहन और उनके पति एवं परिवार के अन्य सदस्यों के साथ बक्सर जा रहे थे।पोल्ट्री वैन का चालक मौके से फरार हो गया। गांव के लोगों का कहना है कि वाहनों में टक्कर कैसे हो गई, किसी को पता नहीं चला। प्रतिदिन की तरह गुरुवार को कोहरा भी नहीं था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।