शादी देखने आए युवक को बना दिया दूल्हा… दुल्हन पर लगी 420 की धारा, भागे फिर रहे अधिकारी, एक सुराग ने खोल दी पोल
25 जनवरी को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 568 कन्याओं का विवाह कराया गया था। जब समारोह चल रहा था उसी समय एक युवक वहां दर्शक के रूप में मौजूद था। अधिकारियों ने उसका ऑनलाइन पंजीयन कराया और दूल्हा बना दिया। यह प्रकरण जब इंटरनेट मीडिया में आया तो जांच शुरू हुई। पिछले छह दिनों में ऐसे 275 लाभार्थियों को चिह्नित किया गया है।
पढ़िए… फर्जीवाड़े की पूरी कहानी
दुल्हन समेत आठ पर लगी धाराएं
जांच टीम ने मनियर ब्लाक के सुलतानपुर, ककरघट्टा खास एवं मानिकपुर में आठ अपात्रों को चिह्नित कर लिया। समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण के निर्देश पर आरोपी अधिकारी व सभी आठ अपात्र लाभार्थियों (दुल्हन) के खिलाफ धारा 419, 420 और 409 के तहत मुकदमा भी दर्ज कराया गया है। लापरवाही पर खंड विकास अधिकारी बेरूआरबारी, बांसडीह, रेवती और मनियर से जवाब तलब किया गया है।जिलाधिकारी ने बताया कि जितने लोग अपात्र मिले हैं और जो अधिकारी व कर्मचारी दोषी मिलेंगे उनका नाम विवेचना में शामिल कर लिया जाएगा। अभी एक और सहायक विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी पर कार्रवाई की जाएगी। आरोपी सुनील यादव को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
सीडीओ 20 जिला स्तरीय अधिकारियों की टीम लगाकर प्रत्येक विवाहिता का सत्यापन करा रहे हैं। बेरूआरबारी में 133 में 86, बांसडीह में 125 में 54, रेवतरी में 136 में 50 और मनियर ब्लाक में 174 में 85 लाभार्थी अपात्र मिले हैं। अपात्रों से उपहार में दिए गए सामान मंगाकर विकासखंड मुख्यालय में रखवा दिया गया है।