UPPCL: दो दिन तक यूपी के 19 गांवों को पूरे दिन नहीं मिलेगी बिजली, लिस्ट में देखिए अपने गांव का नाम
हरिहरगंज उपकेंद्र में पुराने ओसीबी को बदलने का काम चल रहा है जिसके चलते 19 और 20 सितंबर को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली बंद रहेगी। वहीं गोंडा में मंगलवार शाम को 33 हजार लाइन का इंसुलेटर टूटने से करीब 150 गांवों की बिजली ढाई घंटे तक गुल रही। बुधवार को भी अघोषित बिजली कटौती से लोग परेशान रहे।
जागरण संवाददाता, बलरामपुर। हरिहरगंज उप केंद्र से संबंधित बिजली उपभोक्ताओं को 19 व 20 सितंबर को सुबह नौ से शाम पांच बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। अधिशासी अभियंता बालकृष्ण ने बताया कि उपकेंद्र में लगे पुराने ओसीबी को बदलने का कार्य प्रस्तावित है।
इस कारण हरिहरगंज बाजार, घूघुलपुर, टेंगनहिया मानकोट, सरदारगढ़, जबदही, जबदहा, बगाही, ज्योनार, सेखुईकला, सेखुईया चौराहा, पनहिया, बरांव, नरायनपुर, कलंदरपुर, पाननकुईया, हरवशडीह, पैगापुर, जमालीजोत व ढोढरी समेत अन्य संबंधित गांवों की बिजली दो दिन तक पूरे दिन के लिए बंद रहेगी।
गोंडा में भी ढाई घंटे गुल रही 150 गांवों की बिजली
बेलसर (गोंडा) : मंगुरा बाजार-गोंडा मार्ग स्थित रेशम फार्म के निकट मंगलवार की देर शाम साढ़े सात बजे 33 हजार लाइन का इंसुलेटर दग गया इससे बिजली उपकेंद्र बेलसर के चार फीडर से जुड़े लगभग 150 गांवों की बिजली गुल हो गई। ढाई घंटे बाद दस बजे रात बिजली आपूर्ति बहाल हो सकी।वहीं बुधवार दिनभर अघोषित बिजली कटौती से लोग परेशान रहे। रेशम फार्म के पास खेत में लगे खंभे पर लगे 33 हजार लाइन का इंसुलेटर दग जाने से आपूर्ति बाधित हो गई इससे उपकेंद्र शुकुलगंज बेलसर के मंगुरा, बेलसर, डेहरास व उमरी फीडर के लगभग 150 गांवों की बिजली आपूर्ति बंद हो गई।
दो लाख आबादी प्रभावित रही। बिजली कर्मियों ने उसे सही किया और ढाई घंटे बाद आपूर्ति बहाल हुई। दूसरे दिन बुधवार को दिन में भी बिजली की अघोषित बिजली कटौती होती रही। अवर अभियंता अमोद कुमार ने कहा कि इंसुलेटर दगने से आपूर्ति बाधित हुई थी, जिसे सही कराकर आपूर्ति बहाल कर दी गई थी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।