Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

कड़ी सुरक्षा के बीच 3209 ने दी बीएड प्रवेश परीक्षा

दोनों पालियों में 191 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित स्टेटिक मजिस्ट्रेट व केंद्र प्रतिनिधि करते रहे निगरानी।

By JagranEdited By: Updated: Wed, 06 Jul 2022 09:41 PM (IST)
Hero Image
कड़ी सुरक्षा के बीच 3209 ने दी बीएड प्रवेश परीक्षा

संवादसूत्र, बलरामपुर :

नगर के महारानी लाल कुंवरि महाविद्यालय में बुधवार को दो पालियों में 3209 परीक्षार्थियों ने बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा दी। दोनों पालियों में 191 परीक्षार्थी प्रवेश परीक्षा में अनुपस्थित रहे। नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए प्रशासन की व्यवस्था चाक-चौबंद रही। जिलाधिकारी श्रुति व एसपी राजेश कुमार सक्सेना ने परीक्षा केंद्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। परीक्षा में लगे अफसरों व कक्ष निरीक्षकों से दोनों अधिकारियों ने जानकारी ली। जिले में बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए एक ही केंद्र बनाया गया था।

जिला समन्वयक (नोडल अधिकारी) प्राचार्य प्रोफेसर जेपी पांडेय ने बताया कि महाविद्यालय के कला, कामर्स, विज्ञान संकाय व बीएड विभाग में संयुक्त प्रवेश परीक्षा दो पालियों में कराई गई। कला, कामर्स संकाय में 500-500, विज्ञान में 400 व बीएड विभाग 300 परीक्षार्थियों को बैठने का इंतजाम किया गया था। प्रथम पाली में 1700 के सापेक्ष में 1602 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। जबकि 98 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली में 1700 में से 1607 परीक्षार्थी बीएड की प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए। 93 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। डीएम व एसपी के साथ ने भी दोनों पालियों में परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर जायजा लिया। नोडल अधिकारी जिला विद्यालय निरीक्षक गोविद राम की निगरानी में स्टेटिक मजिस्ट्रेट खंड शिक्षा अधिकारी श्रीदत्तगंज सियाराम वर्मा ने विज्ञान संकाय, बीईओ नगर क्षेत्र रमेश कुमार ने कला संकाय की जिम्मेदारी संभाली। एसडीएम सदर राजेंद्र बहादुर दोनों केंद्रों के प्रतिनिधि के रूप में मौजूद रहे। इसी तरह कामर्स संकाय में सेक्टर मजिस्ट्रेट बीईओ विनय चौधरी व बीएड विभाग में नायब तहसीलदार अंकुर यादव ने निगरानी की। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. रामचंद्र ने दोनों केंद्रों के प्रतिनिधि बनकर परीक्षा की गतिविधियों पर नजर रखी।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें