Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुर्घटना बीमा के लिए 229 डाकघरों में तीन दिन लगेंगे शिविर, इलाज के लिए मिलेंगे इतने पैसे

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 10:16 AM (IST)

    बलरामपुर में इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ने कम प्रीमियम पर ज़्यादा बीमा कवर देने वाली दुर्घटना बीमा योजना शुरू की है। 17 से 19 सितंबर तक बलरामपुर और गोंडा के डाकघरों में बीमा शिविर लगेंगे। इस योजना में 345 रुपये के वार्षिक प्रीमियम पर पांच लाख रुपये तक का बीमा कवर मिलेगा। दुर्घटना में मृत्यु या विकलांगता होने पर बीमा कवर मिलेगा।

    Hero Image
    दुर्घटना बीमा के लिए 229 डाकघरों में तीन दिन लगेंगे शिविर।

    जागरण संवाददाता, बलरामपुर। महंगे प्रीमियम पर बीमा करवाने में असमर्थ लागों को ध्यान में रखते हुए डाक विभाग ने विशेष पहल की है। इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ने विशेष दुर्घटना बीमा योजना शुरू की हे, जिसमें बहुत की कम प्रीमियम पर अधिक बीमा कवर दिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रधान डाकघर के पोस्टमास्टर आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि 17 से 19 सितंबर तक बलरामपुर में प्रधान डाकघर समेत 229 डाकघरों में बीमा शिविर लगाए जाएंगे। साथ ही इन्हीं तिथियों में गोंडा के लगभग 350 डाकघरों में बीमा शिविर लगेंगे।

    इसमें 345 रुपये वार्षिक प्रीमियम में पांच लाख रुपये तक दुर्घटना बीमा लोगों को दिया जाएगा। 565 रुपये वार्षिक प्रीमियम में 10 लाख ओर 749 रुपये में 15 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा लाभ दिया जाएगा।

    बताया कि इस बीमा योजना में दुर्घटना से मृत्यु या स्थायी आंशिक विकलांगता की स्थिति में बीमा कवर दिया जाएगा। इसके अलावा दुर्घटना के कारण अस्पताल में भर्ती होने पर इलाज के लिए एक लाख रुपये तक का खर्च और दो बच्चों की पढ़ाई के लिए 50 हजार रुपये तक की सहायता दी जाएगी।

    अस्पताल में भर्ती रहने पर अधिकतम 15 दिनों तक प्रतिदिन 500 रुपये का भत्ता, मृत्यु की स्थिति में अंतिम संस्कार के लिए पांच हजार रुपये एवं डाक्टर से पोषण और मानसिक स्वास्थ्य संबंधी परामर्श की सुविधा भी शामिल हे। बीमा का लाभ 18 से 65 वर्ष आयु के लोग उठा सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- यूपी के इस जिले में ड्रोन उड़ने से दहशत में गांव के लोग, पुलिस ने गश्त तेज कर बताया सच