Move to Jagran APP

Ayushman Card: रद्द होंगे आयुष्मान कार्ड! गरीबों के निवाले पर डाका डालने वालों को नहीं मिलेगा योजना का लाभ

अपात्रों के राशन कार्ड निरस्त किए जाएंगे। गरीबों के निवाले पर डाका डालने वालों के आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) भी रद्द किए जाएंगे। कितने अपात्र लाभार्थियों को योजना (Ayushman Bharat Yojana) से बाहर किया जाएगा इसका विवरण तैयार करने में स्वास्थ्य विभाग जुटा है। यूपी के बलरामपुर जिले में तीन लाख 56 हजार 206 राशन कार्ड धारक हैं ।

By Shlok Mishra Edited By: Aysha Sheikh Updated: Wed, 24 Jul 2024 08:08 PM (IST)
Hero Image
जिला मेमोरियल अस्पताल में अष्युमान कार्ड बनवाती महिलाएं -जागरण
श्लोक मिश्र,  बलरामपुर। गरीबों के निवाले पर डाका डालने वाले अपात्रों के राशन कार्ड निरस्त कर दिए गए हैं। इनमें से कुछ ने अपने कार्ड स्वयं समर्पित किए हैं। जिले में पात्र गृहस्थी के तीन लाख 34 हजार लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं। अब कार्ड निरस्त होने के बाद इन लाभार्थियों को निश्शुल्क चिकित्सा का लाभ मिलने में भी संशय हो गया है। उम्मीद जताई जा रही है कि अब अपात्रों के आयुष्मान कार्ड भी रद्द हो जाएंगे।

कारण, अस्पतालों में गोल्डन कार्ड धारकों का आयुष्मान योजना से इलाज शुरू करने से पहले राशन कार्ड संख्या से सत्यापन किया जाता है। कितने अपात्र लाभार्थियों को योजना से बाहर किया जाएगा, इसका विवरण तैयार करने में स्वास्थ्य विभाग जुटा है।  जिले में तीन लाख, 56 हजार, 206 राशन कार्ड धारक हैं। इनमें 3,19,417 पात्र गृहस्थी व 36789 अंत्योदय कार्ड धारक शामिल हैं।

राशन कार्ड धारकों का सत्यापन करने के लिए जिला खाद्य एवं रसद विभाग ने ई-केवाईसी शुरू की है। इससे पूर्व अपात्र कार्डधारकों से रिकवरी का फरमान प्रकाश में आया था। इस पर कई अपात्रों ने स्वयं राशन कार्ड समर्पित कर दिया। इसमें मुख्य रूप से आयकर दाता, पेंशनभोगी व चारपहिया वाहन मालिक व खाद्य पदार्थों के कारोबारी शामिल थे।

7,432 के निरस्त होंगे राशन कार्ड

बीपीएल व एपीएल सूची में शामिल 7,432 अपात्रों की सूची तैयार की गई, जिनका राशनकार्ड सत्यापन के उपरांत निरस्त कर दिया जाएगा। इनमें 3,582 आयकर दाता शामिल हैं। इसके अलावा 2,317 निराश्रित महिला पेंशनर व 1,533 गेहूं खरीदने व बेचने वाले लोग हैं। जिला पूर्ति अधिकारी कुमार निर्मलेंदु ने बताया कि अपात्रों का सत्यापन कराने के लिए टीम बनी है। सत्यापन चल रहा है।

2,91,774 गोल्डन कार्ड बने

स्टेट हेल्थ एजेंसी (एसएचए) से जनपद में पात्र गृहस्थी परिवारों की संख्या 84,054 एवं लाभार्थियों की संख्या 5,34,032 दी गई है। इनके सापेक्ष सभी नौ विकास खंडों में पात्र गृहस्थी परिवारों में छह या छह से अधिक लाभार्थियों वाले 6,16,860 लाभार्थी हैं। इनके सापेक्ष 2,91,774 गोल्डन कार्ड बनाए गए हैं। अब इन लाभार्थियों में से अपात्रों का नाम निरस्त होने की उम्मीद है।

राज्य मुख्यालय से आएगा निर्देश

अपात्रों के राशन कार्ड निरस्त किए जाएंगे। इन अपात्र कार्डधारकों का नाम आयुष्मान की सूची से हटाने के लिए राज्य मुख्यालय से निर्देश जारी होंगे। राज्य मुख्यालय के निर्देश पर आगे की कार्यवाही होगी। -डा. मुकेश कुमार रस्तोगी, सीएमओ

ये भी पढ़ें - 

Ayushman Card: 31 जुलाई तक 1 करोड़ आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य, नीतीश के मंत्री ने अधिकारियों को दिया अल्टीमेटम

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।