Move to Jagran APP

Balrampur News : चोरी करने गए युवक की दुकानदारों ने की जमकर पिटाई, बाल मुंडवाकर बाजार में घुमाया

युवक ने दुकान से सूखी मिर्च चुराई थी। पकड़े जाने पर जब उसे पीटा गया तो उसने घर-घर माफी मांगी। कुछ लोगों का कहना था कि चोरी करने वाले युवक का हाथ पैर तोड़ दिया जाए तो कुछ ने पुलिस के हवाले करने की बात कही। बावजूद इसके कुछ मनबढ़ों ने उसे लाठी डंडे से तो कुछ ने लात-घूंसों से पीटा। वह बीच-बीच में बेहोश हो जाता था।

By Jagran News Edited By: Mohammed Ammar Updated: Sun, 06 Oct 2024 09:29 PM (IST)
Hero Image
पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज किया है।
जागरण संवाददाता, बलरामपुर। ललिया के शिवपुरा बाजार में रविवार की दोपहर किराना की दुकान में चोरी करने गए युवक को व्यापारियों ने पकड़ लिया। उसकी धुनाई करने के बाद बाल मुंडवाकर उसे बाजार में घुमाया गया। सीसी कैमरे में कैद यह घटना इंटरनेट मीडिया पर खूब वायरल हुई। पुलिस ने मामले में एफआइआर दर्ज करने की बात की है।

सीसीटीवी कैमरे देख पत्नी ने मचाया शोर 

शिवपुरा बाजार में रवि कुमार गुप्त किराना की दुकान करते हैं। रवि ने बताया कि दोपहर साढ़े 12 बजे उनकी दुकान में एक व्यक्ति घुस आया, जिसकी जानकारी नहीं हो सकी। वह दुकान के अंदर घुसकर आवास में चला आया। रवि की पत्नी ने एलईडी टीवी में कैमरे का वीडियो देखकर शोर मचाया।

शोर सुनकर तमाम व्यापारी पहुंच गए। सभी ने मिलकर युवक को पकड़ लिया। युवक ने अपना नाम पता नहीं बताया। व्यापारियों ने उसके सिर के बाल मुंडवा दिए। उसे पूरे बाजार में घुमाया गया। उसके बाद यूपी डायल 112 को सूचना देकर पुलिस के हवाले कर दिया।

पिटाई से बेहोश हो जाता था युवक 

युवक ने दुकान से सूखी मिर्च चुराई थी। पकड़े जाने पर जब उसे पीटा गया, तो उसने घर-घर माफी मांगी। कुछ लोगों का कहना था कि चोरी करने वाले युवक का हाथ पैर तोड़ दिया जाए, तो कुछ ने पुलिस के हवाले करने की बात कही। बावजूद इसके कुछ मनबढ़ों ने उसे लाठी डंडे से तो कुछ ने लात-घूंसों से पीटा। वह बीच-बीच में बेहोश हो जाता था। कुछ लोगों को उस पर दया आई, तो उसे पानी भी पिलाया।

नशेड़ी प्रवृत्ति का है युवक 

प्रभारी निरीक्षक बृजानंद सिंह का कहना है कि पकड़ा गया युवक नशेड़ी प्रवृत्ति का है। उसने शिवपुरा बाजार में रवि कुमार गुप्त की दुकान से सूखी मिर्च चुराई थी। उसके विरुद्ध तुलसीपुर थाना में चोरी के दो मुकदमे दर्ज हैं।

वीडियो की कराई जा रही जांच

आरोपित चोर कलीम के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। चोर की पिटाई करने व बाल मुंडवाकर बाजार में घुमाने का वीडियो वायरल हुआ है, जिसकी जांच कराई जा रही है। उचित कार्रवाई की जाएगी। -योगेश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।