Balrampur: विधायक एसपी यादव से जुड़ी नेता जी की यादें, मजदूरों के लिए क्रांति रथ लेकर आए थे मुलायम सिंह यादव
डा. एसपी यादव ने बताया कि पहली बार नेताजी से वर्ष 1980 में मिला। मैं बलरामपुर सदर सीट से बाबू वंशराज सिंह को विधानसभा का टिकट दिलाने नेता जी के पास गया था। वंशराज सिंह लोकदल से टिकट मांग रहे थे। नेताजी से मेरी बातचीत हुई थी।
By Amit SrivastavaEdited By: Shivam YadavUpdated: Tue, 11 Oct 2022 05:03 AM (IST)
बलरामपुर, जेएनएन। बात सन 1987 की है। बलरामपुर चीनी मिल के श्रमिकों ने बोनस की मांग को लेकर हड़ताल शुरू कर दी थी। मिल प्रशासन के दबाव के बाद भी मजदूर काम पर नहीं लौट रहे थे। श्रमिकों की जिद्द के आगे चीनी मिल प्रबंधन झुकने को तैयार नहीं था। चीनी मिल ने श्रमिकों को नौकरी से निकाल दिया था। यह संस्मरण सुनाते हुए गैंसड़ी सपा विधायक डा. एसपी यादव भावुक हो गए।
उन्होंने बताया कि श्रमिक नेता आए और मिल प्रशासन के उत्पीड़न की कहानी बताई। पूरी कहानी मैंने नेता जी से मिलकर बताई और उनसे अनुरोध किया तो वह आजम खान के साथ क्रांति रथ लेकर बलरामपुर पहुंच गए। मिल प्रबंधन ने बाहर पुलिस लगवा दी। मिल में घुसने पर रोक लगा दिया।
नेता जी ने मिल के बाहर मैदान में मजदूरों को संबोधित किया और वहीं पर मिल के जनरल मैनेजर आइडी मित्तल को बुलाकर बर्खास्त मिल कर्मियों को बहाल कराया। श्रमिकों को बोनस भी दिलवाया।
पहली मुलाकात में दे दिया टिकट
डा. एसपी यादव ने बताया कि पहली बार नेताजी से वर्ष 1980 में मिला। मैं बलरामपुर सदर सीट से बाबू वंशराज सिंह को विधानसभा का टिकट दिलाने नेता जी के पास गया था। वंशराज सिंह लोकदल से टिकट मांग रहे थे। नेताजी से मेरी बातचीत हुई थी। उन्होंने कहा तुम कौन, मैंने कहा मैं डाक्टर एसपी यादव, इसपर नेताजी ने कहा क्या तुम झोलाछाप डाक्टर हो।
मैंने कहा नहीं मैं रसायन शास्त्र से पीएचडी हूं और अभी मेरी नियुक्ति एमएलकेपीजी कालेज बलरामपुर में प्रवक्ता के रुप में हुई है। उन्होंने कहा अच्छा और मैं चला आया। बाद में टिकट की सूची निकली तो उन्होंने मुझे बलरामपुर सदर से विधानसभा का प्रत्याशी बना दिया।
मैं फिर मिला तो चौधरी चरण सिंह ने पूछा मुलायम बलरामपुर से किसको टिकट दिया है। नेताजी ने मेरा परिचय कराया और कहा यह नौजवान है प्रत्याशी। आप भी जानते हैं कि चुनाव वहां कोई नहीं जीतेगा, लेकिन यह जिले में पार्टी को मजबूत करेगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।