यूपी में बेटियों को मिलते हैं 20 हजार रुपये, कई नहीं जानते इस खास योजना के बारे में; ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन
आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की बेटियों की शादी में सहायता देने के लिए पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की शादी अनुदान योजना के तहत बेटियों को 20000 रुपये की सहायता दी जाती है। चालू वित्तीय वर्ष में 382 बेटियों को इस योजना का लाभ देने का लक्ष्य है जिसमें से अब तक 189 बेटियों को लाभ मिल चुका है ।
जागरण संवाददाता, बलरामपुर। आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की बेटियों का घर बसाने के लिए पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग में शादी अनुदान योजना संचालित है। योजना के तहत बेटियों को 20 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। चालू वित्तीय वर्ष में 382 बेटियों को योजना का लाभ देने का लक्ष्य मिला है। इसके सापेक्ष 189 बेटियां लाभान्वित हो चुकी हैं। विभाग के पास 27 आवेदन लंबित हैं। योजना का लाभ लेने के लिए एक लाख तक वार्षिक आय वाले व्यक्ति विभाग के पोर्टल पर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
311 ने किया आवेदन
शादी अनुदान योजना का लाभ पाने के लिए 311 व्यक्तियों ने आवेदन विभाग में अभी तक किया है। इसमें 284 आवेदनों का विभाग ने सत्यापन कर लिया है। इसमें से सत्यापन के दौरान अभिलेख में त्रुटियां मिलने पर 75 आवेदन निरस्त कर दिए गए। सत्यापन में पात्र आवेदन पाए जाने में से 189 बेटियों को योजना का लाभ दिया जा चुका है। 20 आवेदन स्वीकृति के लिए शासन स्तर पर लंबित है। बचे 27 आवेदनों का विभाग, ब्लाक व तहसील स्तर से सत्यापन किया जा रहा है।
आय में किया गया संशोधन
पूर्व में शादी योजना का लाभ सिर्फ 46,000 हजार रुपये तक आय वाले व्यक्तियों को मिलता था लेकिन, शासन से अब इसमें बदलाव कर दिया गया है। अब इसको बढ़ा करके एक लाख रुपये तक कर दिया गया है। इससे शादी योजना का लाभ अब एक लाख तक वार्षिक आय वाले व्यक्ति को भी मिल सकेगा। -राजीव कुमार यादव, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी
सामूहिक विवाह अब 14 व 23 को
हरदोई: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत विकास खंडवार आवेदन कर्ताओं के सामूहिक विवाह की तिथियां तय कर दी गई हैं। समाज कल्याण विभाग की ओर से संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के आयोजन के लिए आइटीआइ परिसर का चयन किया गया है। निर्धारित तिथियों पर जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में भव्य आयोजन में उपहारों के साथ बेटियों की विदाई की जाएगी।जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बताया वर एवं वधुओं की सुविधा को देखते हुए अब 14 नवंबर को सुरसा, बावन, टड़ियावां, अहिरोरी, हरियावां, टोंडरपुर, पिहानी, शाहाबाद, भरखनी, हरपालपुर, सांडी विकास खंडों के साथ हरदोई, शाहाबाद, पिहानी व सांडी नगर पालिका एवं गोपामऊ व पाली नगर पंचायत की बेटियों का विवाह संपन्न करवाया जाएगा।
23 नवंबर को बिलग्राम, मल्लावां, माधौगंज, भरावन, कोथावां, संडीला, बेहंदर, कछौना विकास खंड के साथ संडीला, बिलग्राम, मल्लावां कछौना पतसेनी नगर पालिका एवं माधौगंज, कुरसठ बेनीगंज नगर पंचायत के जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न करवाया जाएगा। जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाकांत ने बताया जनपद को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 1928 जोड़ों का विवाह करवाने का लक्ष्य मिला है। प्रयास किया जाएगा अधिक से अधिक जोड़ों का विवाह संपन्न करवाया जाए।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।