Move to Jagran APP

3053 विद्यार्थियों ने छोड़ी नवोदय विद्यालय में प्रवेश की परीक्षा

19 केंद्रों पर हुई शांतिपूर्ण परीक्षा 5476 अभ्यर्थियों में से 2423 अभ्यर्थी शामिल

By JagranEdited By: Updated: Sat, 30 Apr 2022 11:43 PM (IST)
Hero Image
3053 विद्यार्थियों ने छोड़ी नवोदय विद्यालय में प्रवेश की परीक्षा

बलरामपुर : जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छह में प्रवेश के लिए जिले के 19 केंद्रों पर परीक्षा हुई। प्रवेश परीक्षा में महज 44.25 प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने ही दिलचस्पी दिखाई। प्रवेश परीक्षा में 5476 अभ्यर्थियों के सापेक्ष 3053 ने परीक्षा छोड़ दी। 2423 अभ्यर्थी ही परीक्षा में शामिल हुए। सभी 19 केंद्रों पर तैनात मजिस्ट्रेटों की निगरानी में शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न हुई।

जिला विद्यालय निरीक्षक गोविद राम ने बताया कि शनिवार को सुबह साढ़े 11 से डेढ़ बजे तक प्रवेश परीक्षा हुई। छात्र-छात्राएं सुबह साढ़े 10 बजे से ही परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने लगे थे। सघन तलाशी के बाद उन्हें प्रवेश दिया गया। बताया कि हर्रैया सतघरवा ब्लाक के मोहनलाल रामलाल इंटर कालेज शिवपुरा केंद्र पर 147 व रामशंकर भारती इंटर कालेज मथुरा बाजार केंद्र पर 117 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। सदर ब्लाक के एमपीपी इंटर कालेज केंद्र पर 222 व डीएवी इंटर कालेज में 151 छात्र-छात्राएं प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए। तुलसीपुर के स्वतंत्र भारत इंटर कालेज केंद्र पर 88, बसंत लाल इंटर कालेज में 100, राजकीय इंटर कालेज गैंसड़ी में 129, किसान इंटर कालेज सिंहमुहानी में 146, मझौली कन्या इंटर कालेज में 127, न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल गैंसड़ी में 104, नूर पब्लिक इंटर कालेज जरवा मार्ग गैंसड़ी में 115, पचपेड़वा के लोकमान्य तिलक इंटर कालेज में 98, फजले रहमानिया इंटर कालेज में 140, राजकीय इंटर कालेज दारीचौरा श्रीदत्तगंज में 93 व सरदार वल्लभभाई पटेल इंका में 102 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी। एमवाई उस्मानी इंटर कालेज उतरौला में 170, रामदीन बुधराम किसान इंटर कालेज गैंड़ासबुजुर्ग में 112, बीपीएस इंका रेहराबाजार में 159 व बाल विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रेहराबाजार केंद्र पर 103 परीक्षार्थी शामिल हुए। डीआइओएस ने बताया कि सभी केंद्रों पर मजिस्ट्रेट बराबर परीक्षा की निगरानी करते रहे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।