बलरामपुर में पीएम आवास की फर्जी जियो टैगिंग, तीन इंजीनियर समेत सात गिरफ्तार
Balrampur News सर्वेयर संस्था क्रिएटिव कंसोर्टियम की तरफ से कीर्तिनगर नई दिल्ली निवासी नीरज कुमार सिंह ने बीती 24 अक्टूबर को नगर कोतवाली और उतरौला कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि सर्वे संस्था के कर्मियों व लाभार्थियों ने फर्जी जियो टैगिंग करते हुए कूटरचित अभिलेख भुगतान के लिए तैयार कर सरकारी धन का दुरुपयोग किया।
जागरण संवाददाता, बलरामपुर। प्रधानमंत्री आवास की फर्जी जियो टैगिंग करने के आरोप में सर्वे के लिए नामित संस्था के तीन इंजीनियरों सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सर्वे संस्था की ओर से ही मुकदमा दर्ज करवाने के बाद इन्हें पकड़ा गया।
शनिवार को इनकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने बताया कि पकड़े गए सर्वेयर अर्द्धनिर्मित मकानों के स्थान पर पूर्व से निर्मित मकानों पर फर्जी जियो टैगिंग कर लाभार्थियों को अनुचित लाभ देकर सरकारी धन का दुरुपयोग कर रहे थे।
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि सर्वेयर संस्था क्रिएटिव कंसोर्टियम की तरफ से कीर्तिनगर नई दिल्ली निवासी नीरज कुमार सिंह ने बीती 24 अक्टूबर को नगर कोतवाली और उतरौला कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि सर्वे संस्था के कर्मियों व लाभार्थियों ने फर्जी जियो टैगिंग करते हुए कूटरचित अभिलेख भुगतान के लिए तैयार कर सरकारी धन का दुरुपयोग किया।
विवेचना में जियो टैग डाटा के सत्यापन से धोखाधड़ी की पुष्टि हुई। पकड़े गए अभियुक्तों में गोरखपुर के थाना खोराबार के बड़गो निवासी इंजीनियर कार्तिक मोदनवाल और गौरा चौराहा के जैतापुर निवासी विजय कुमार यादव शामिल हैं।
इनके अलावा लाभार्थी मोहम्मद वशीक, मोहम्मद समीर को पकड़ा गया है। उतरौला पुलिस ने लखनऊ निवासी इंजीनियर अनिमेश तिवारी, आर्यनगर निवासी लाभार्थी राहुल व रोहित सिंह को गिरफ्तार किया है। एसपी ने बताया कि इस गैंग के अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।