Move to Jagran APP

बलरामपुर में पीएम आवास की फर्जी जियो टैगिंग, तीन इंजीनियर समेत सात गिरफ्तार

Balrampur News सर्वेयर संस्था क्रिएटिव कंसोर्टियम की तरफ से कीर्तिनगर नई दिल्ली निवासी नीरज कुमार सिंह ने बीती 24 अक्टूबर को नगर कोतवाली और उतरौला कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि सर्वे संस्था के कर्मियों व लाभार्थियों ने फर्जी जियो टैगिंग करते हुए कूटरचित अभिलेख भुगतान के लिए तैयार कर सरकारी धन का दुरुपयोग किया।

By Jagran News Edited By: Abhishek Pandey Updated: Sun, 27 Oct 2024 10:04 AM (IST)
Hero Image
प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर
जागरण संवाददाता, बलरामपुर। प्रधानमंत्री आवास की फर्जी जियो टैगिंग करने के आरोप में सर्वे के लिए नामित संस्था के तीन इंजीनियरों सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सर्वे संस्था की ओर से ही मुकदमा दर्ज करवाने के बाद इन्हें पकड़ा गया।

शनिवार को इनकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने बताया कि पकड़े गए सर्वेयर अर्द्धनिर्मित मकानों के स्थान पर पूर्व से निर्मित मकानों पर फर्जी जियो टैगिंग कर लाभार्थियों को अनुचित लाभ देकर सरकारी धन का दुरुपयोग कर रहे थे।

पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि सर्वेयर संस्था क्रिएटिव कंसोर्टियम की तरफ से कीर्तिनगर नई दिल्ली निवासी नीरज कुमार सिंह ने बीती 24 अक्टूबर को नगर कोतवाली और उतरौला कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि सर्वे संस्था के कर्मियों व लाभार्थियों ने फर्जी जियो टैगिंग करते हुए कूटरचित अभिलेख भुगतान के लिए तैयार कर सरकारी धन का दुरुपयोग किया।

विवेचना में जियो टैग डाटा के सत्यापन से धोखाधड़ी की पुष्टि हुई। पकड़े गए अभियुक्तों में गोरखपुर के थाना खोराबार के बड़गो निवासी इंजीनियर कार्तिक मोदनवाल और गौरा चौराहा के जैतापुर निवासी विजय कुमार यादव शामिल हैं।

इनके अलावा लाभार्थी मोहम्मद वशीक, मोहम्मद समीर को पकड़ा गया है। उतरौला पुलिस ने लखनऊ निवासी इंजीनियर अनिमेश तिवारी, आर्यनगर निवासी लाभार्थी राहुल व रोहित सिंह को गिरफ्तार किया है। एसपी ने बताया कि इस गैंग के अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।

खाद्य सुरक्षा टीम ने तीन दुकानों पर छापेमारी कर लिए नमूने

संवादसूत्र, बलरामपुर। दीपावली में शुद्ध खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने व मिलावट पर नकेल कसने के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग का छापेमारी अभियान जारी है। इसी क्रम में शनिवार को खाद्य सुरक्षा टीम ने तीन दुकानों पर छापेमारी कर चार नमूने लिए। वहीं सहायक आयुक्त खाद्य देवीपाटन मंडल गोंडा अजीत कुमार मिश्र की मौजूदगी में करीब तीन क्विंटल सोनपापड़ी, बर्फी एवं पेड़ा नष्ट कराया गया।

मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी राकेश कुमार शुक्ल ने बताया कि नगर स्थित राम मिष्ठान भंडार से खोआ, मिठाई व मूंग हलवा का नमूना लिया गया है। घास मंडी स्थित छेदी किराना से घी व उतरौला में कैथोलिया सलेमपुर स्थित मिठाई की फैक्ट्री से मिल्क केक का नमूना लिया गया है।

फैक्ट्री में रखी करीब तीन क्विंटल सोनपापड़ी, बर्फी एवं पेड़ा खाने योग्य नहीं पाया गया। मौके पर ही उसे नष्ट करा दिया गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी एचडी तिवारी, बृजेश वर्मा, श्रीराम मौर्य उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़ें: लखनऊ में थाने के लॉकअप में कारोबारी की मौत, पुलिस पर बर्बरता का आरोप; पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।