बकरीद मनाने ननिहाल आईं चार बहनों की नदी में डूबकर मौत, मातम में बदलीं त्योहार की खुशियां
यूपी के बलरामपुर में बकरीद के दिन हुई घटना ने एक परिवार की खुशियां छीन लीं। ननिहाल आईं चार बहनें नदी मे डूब गईं जिससे उनकी मौत हो गई। परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल हो गया। उप ज़िलाधिकारी उतरौला अवधेश कुमार सीओ प्रमोद कुमार व तहसीलदार शैलेंद्र सिंह ने मौक़े पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। श्रीदत्तगंज थानाध्यक्ष अनिल कुमार दीक्षित ने बताया कि छानबीन की जा रही है।
संवाद सूत्र, बलरामपुर। बकरीद की खुशियां मनाने ननिहाल आईं चार बहनों की कुआनो नदी में डूबकर मौत हो गई। हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल हो गया। उप ज़िलाधिकारी उतरौला अवधेश कुमार, सीओ प्रमोद कुमार व तहसीलदार शैलेंद्र सिंह ने मौक़े पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। श्रीदत्तगंज थानाध्यक्ष अनिल कुमार दीक्षित ने बताया कि छानबीन की जा रही है।
श्रीदगंज के मासीहाबाद ग्रंट के पास सोमवार दोपहर रेशमा, रुखसाना, लल्ली व गुड्डी पुत्रीगण राजू निवासी कालू बनकट बिलरिया अपनी मां के साथ बकरीद मनाने ननिहाल आई थीं। खाना खाने के बाद करीब तीन बजे नदी में नहाने गईं।
पानी में उतराता मिला चारों बहनों का शव
प्रधान जाबिर अली ने बताया कि बकरीद पर परिवार में खुशी का माहौल था। राजू के छह बेटियां व तीन बेटे थे। पत्नी सभी बच्चों को लेकर मायके बकरीद मनाने आई थी। बच्चियों के डूबने की सूचना मिलते ही गांववाले नदी की तरफ दौड़ पड़े। थोड़ी दूरी पर चारों बहनों का शव पानी में उतराता मिला। त्योहार की खुशियां पलभर में मातम में बदल गईं।परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
राजू आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से है। परिवारजन का रो-रोकर हाल बेहाल है। राजू के घर ढांढस बनाने वालों की भीड़ लगी रही।
यह भी पढ़ें: Gonda Accident: गोंडा में आमने-सामने भिड़ी दो कारों में लगी आग, जीजा-साली की मौत, सात घायल
यह भी पढ़ें: कुकर से ताबड़तोड़ प्रहार कर ली पत्नी की जान, फिर ट्रेन के आगे कूदा पति; एक साल पहले हुई थी शादी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।