Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

यूपी के इस जिले में गर्भवती महिलाओं को मिल रहा इस चीज का लाभ, पैसों की हो रही काफी बचत

मुख्य चिकित्साधिकारी डा. मुकेश कुमार रस्तोगी ने सभी गर्भवती की प्रसव पूर्व जांच कराने का निर्देश दिया है। कहा कि प्रत्येक की पहली नौ 16 व 24 तारीख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान चलाया जाता है। इस दिन उच्च जोखिम वाली गर्भवती की पहचान करके इलाज किया जाता है। उनके लिए उचित जन्म योजना तैयार की जाती है क्योंकि उन्हें विशेष देखभाल की आवश्यकता होती है।

By Shlok Mishra Edited By: Mohammed Ammar Updated: Fri, 26 Jan 2024 10:48 PM (IST)
Hero Image
यूपी के इस जिले में गर्भवती महिलाओं को मिल रहा इस चीज का लाभ, बच रहा है काफी पैसा

जासं, बलरामपुर : संयुक्त जिला अस्पताल, जिला महिला अस्पताल व सभी नौ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में प्रधानमंत्री सुरक्षति मातृत्व अभियान चलाया गया। 11 अस्पतालों में 597 गर्भवती की सेहत की निश्शुल्क जांच की गई। 192 गर्भवती का निश्शुल्क अल्ट्रासाउंड भी किया गया। इसमें 64 गर्भवती उच्च जोखिम वाली चिह्नित की गईं।

मुख्य चिकित्साधिकारी डा. मुकेश कुमार रस्तोगी ने सभी गर्भवती की प्रसव पूर्व जांच कराने का निर्देश दिया है। कहा कि प्रत्येक की पहली, नौ, 16 व 24 तारीख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान चलाया जाता है। इस दिन उच्च जोखिम वाली गर्भवती की पहचान करके इलाज किया जाता है।

उनके लिए उचित जन्म योजना तैयार की जाती है, क्योंकि उन्हें विशेष देखभाल की आवश्यकता होती है। प्रसव से पहले और बाद में सरकार से मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जागरूक किया जाता है। बताया कि जिला स्तरीय अस्पतालों के सीएमएस व सीएचसी अधीक्षकों को निर्धारित तिथियों में अस्पतालों में उपस्थित रहकर गर्भवती को समुचित स्वास्थ्य लाभ उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। अस्पतालों का निरीक्षण भी किया जाता है।

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर