नवग्रह वाटिका पर उपेक्षा की ‘साढ़े साती’
नवग्रह वाटिका पर उपेक्षा की साढ़े साती
By JagranEdited By: Updated: Fri, 29 Jul 2022 10:26 PM (IST)
नवग्रह वाटिका पर उपेक्षा की ‘साढ़े साती’
संवादसूत्र, बलरामपुर : तीन साल पहले तत्कालीन सीडीओ ज्योत्सना की पहल पर विकास भवन परिसर में विभिन्न औषधीय पौधों वाली नवग्रह वाटिका तैयार की गई थी। इसका उद्देश्य था दुर्लभ प्रजाति के पौधों की उपलब्धता रहेगी। इसे लेकर जरूरतमंद उसे औषधि के रूप में इस्तेमाल कर विभिन्न बीमारियों से निजात पा सकेंगे। साथ ही मानव जीवन पर प्रभाव डालने वाले सभी नौ ग्रहों को शांत करने के लिए तुलसी, गूलर, कुश समेत तरह-तरह के फूल, पौधे लगाए गए थे। मनरेगा से आठ लाख 15 हजार रुपये खर्च कर तैयार इस वाटिका से किसी का दर्द तो नहीं दूर हुआ और न ही किसी की ग्रह दशा शांत हुई, लेकिन मुख्य विकास अधिकारी के जाते ही वाटिका पर ही शनि की साढ़े साती लग गई।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।