Move to Jagran APP

प्राइवेट स्कूलों पर लटकाया जा रहा ताला, यूपी में अभियान शुरू; शिक्षा की दुकान चलाने वालों की खैर नहीं

यूपी में बिना मान्यता चल रहे निजी विद्यालय के खिलाफ अभियान चल रहा है। ऐसे में पांचवीं की मान्यता पर आठवीं कक्षा चलाने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि बिना मान्यता विद्यालय संचालन की शिकायतें लगातार मिल रहीं हैं। प्रबंधक व प्रधानाचार्य को चेतावनी दी गई कि यदि पुन विद्यालय संचालित पाया गया तो एक लाख रुपये जुर्माना किया जाएगा।

By Shlok Mishra Edited By: Aysha Sheikh Updated: Fri, 19 Jul 2024 06:18 PM (IST)
Hero Image
बिना मान्यता चल रहे निजी विद्यालय को कराया बंद - प्रतीकात्मक तस्वीर।
जागरण संवाददाता, बलरामपुर। बिना मान्यता चल रहे निजी स्कूलों पर अधिकारियों की नजर टेढ़ी हो गई है। जुलाई में अभिभावकों को गुमराह कर शिक्षा की दुकान चलाने वालों की खैर नहीं है। बीते मई में तत्कालीन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कल्पना देवी के निर्देश पर 21 अमान्य विद्यालयों को बंद कराया गया था।

शुक्रवार को खंड शिक्षा अधिकारी सदर अशोक कुमार पाठक ने जुआथान में बिना मान्यता आठवीं तक विद्यालय चला रहे स्टार पब्लिक स्कूल को बंद करा दिया है। यहां पढ़ रहे बच्चों का नामांकन नजदीकी परिषदीय विद्यालय में कराया गया है।

खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि बिना मान्यता विद्यालय संचालन की शिकायतें लगातार मिल रहीं हैं। इसी क्रम में विद्यालयों की बराबर जांच की जा रही है। शुक्रवार को स्टार पब्लिक स्कूल जुआथान की जांच की गई। जांच के दौरान विद्यालय प्रबंधक मान्यता से संबंधित कोई अभिलेख नहीं दिखा सके।

विद्यालय को तत्काल प्रभाव से बंद कराते हुए यहां पढ़ रहे बच्चों का नामांकन परिषदीय विद्यालय में कराया गया। साथ ही विद्यालय का वाहन टाटा मैजिक वाहन संख्या यूपी 47 टी 1158 मानकविहीन पाया गया। फिटनेस भी समाप्त हो चुकी है। प्रबंधक व प्रधानाचार्य को चेतावनी दी गई कि यदि पुन: विद्यालय संचालित पाया गया, तो एक लाख रुपये जुर्माना किया जाएगा।

इन विद्यालयों की पुन: होगी जांच 

मई में श्रीदत्तगंज के न्यू माडर्न पब्लिक स्कूल रूखी मझारी, अल रहमान पब्लिक स्कूल गौर खास गुमड़ी, इकरा पब्लिक स्कूल भरपुरवा, श्री लक्ष्मण प्रसाद पब्लिक स्कूल खरदौरी, न्यू गुलोरियल एकेडमी गुमड़ी, एचएमए इंटर कालेज त्रिगुनायतपुर व संतराम महर्षि शिक्षण संस्थान गुमड़ी, उतरौला स्थित केबी पांडेय पब्लिक स्कूल, हरैया सतघरवा के न्यू भारत मार्डन पब्लिक स्कूल अहलादनगर, सेंट जार्ज एकेडमी स्कूल हरैया सतघरवा, लार्ड कृष्णा पब्लिक स्कूल कोड़री, सुभाष चंद्र बोस सिटी मांटेसरी स्कूल कोड़री बाजार, जीआर पब्लिक स्कूल करमैती, संजीवनी चिल्ड्रेन शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान सोनारपुरवा, सेंट जार्ज एकेडमी स्कूल मणिपुर बाजार, सेंट जार्ज एकेडमी हरैया सतघरवा, स्टार वर्ल्ड पब्लिक स्कूल मणिपुर, शिव बाल विद्या मंदिर मणिपुर बाजार, स्वामी दयानंद शिक्षण संस्थान प्रसादडीह बलदेवनगर, गीता ज्ञान सरोवर बाल विद्या मंदिर मंगराकोहल, रामफेर मेमोरियल शिक्षण संस्थान दलपतपुर बलदेवनगर व प्रभा देवी स्मारक शिक्षण संस्थान ललिया को बंद कराते हुए बच्चों का नामांकन निकटतम परिषदीय विद्यालयों में कराया गया था। इन विद्यालयों के पुन: जांच के निर्देश दिए गए हैं।

अमान्य कक्षाएं संचालित मिलने पर होगी कार्रवाई

नगर व आसपास के गांवों में कई विद्यालयों में पांचवीं की मान्यता पर आठवीं की कक्षाएं संचालित होने की शिकायतें आइजीआरएस व डाक के माध्यम से मिलीं हैं। इनकी जांच विशेष रूप से कराई जाएगी। साथ ही पूर्व में जिन विद्यालयों को नोटिस मिली है, वहां पुनरावृत्ति मिलने पर जुर्माना किया जाएगा। -शुभम शुक्ल, बीएसए

ये भी पढ़ें - 

UP School News: यूपी में शिक्षकाें की अब नहीं चलेगी मनमानी, आ गया ये नया नियम; स्कूल खुलते ही जारी हो जाएगा आदेश

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।