UPPCL: बिजली चोरी के खिलाफ महा अभियान शुरू, यहां 41 लोगों के कटे कनेक्शन; पांच पर केस
यूपी के बलरामपुर में बिजली चोरी को लेकर महा अभियान शुरू हुआ है। अधिशासी अभियंता बालकृष्ण ने बताया कि महा अभियान के दौरान पांचों लोग अवैध रूप से बिजली का उपयोग करते मिले। बकाया बिल जमा करने वालों का कटा कनेक्शन तत्काल जोड़ने की कार्रवाई की गई। जिन लोगों ने बकाया बिल नहीं जमा किया उनका कनेक्शन नहीं जोड़ा गया है।
जागरण संवाददाता, बलरामपुर। बिजली बिल वसूली में लापरवाही पर मिली फटकार के बाद शुक्रवार को गदुराहवा मुहल्ले में महा अभियान चलाया गया। इसमें तीन लाख 83 हजार रुपये बिल व चार लाख 51 हजार रुपये बकाया वसूली के साथ पांच लोगों के विरुद्ध मुकदमा लिखाया गया है। पांचों लोग अवैध रूप से बिजली का उपयोग करते मिले।
परिसर के अंदर लगे 10 मीटरों को बाहर किया गया। बिल बकाया होने पर 41 लोगों का कनेक्शन काट दिया गया।
अधिशासी अभियंता बालकृष्ण ने बताया कि महा अभियान के दौरान बकाया बिल जमा करने वालों का कटा कनेक्शन तत्काल जोड़ने की कार्रवाई की गई। जिन लोगों ने बकाया बिल नहीं जमा किया उनका कनेक्शन नहीं जोड़ा गया है।
यह भी पढ़ें - किसानों के लिए खुशखबरी! यूपी में जल्द मिलेगी ये फ्री चीज, रजिस्ट्रेशन कराकर प्राप्त कर सकते हैं लाभ