Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Balrampur News: बलरामपुर के रोशन हास्पिटल एंड जच्चा-बच्चा केंद्र में गर्भवती की मौत पर हंगामा, अस्‍पताल सीज

बलरामपुर में रोशन हास्पिटल एंड जच्चा-बच्चा केंद्र सादुल्लाहनगर में आपरेशन के बाद गर्भवती की मौत होने से आक्रोशित स्वजन ने जमकर हंगामा काटा। हास्पिटल सीज करने और आरोपित चिकित्सकों के खिलाफ मुकदमा लिखने की मांग को लेकर परिवारजन शव रखकर रेहारा बाजार-सादुल्लाहनगर मार्ग जाम कर दिया।

By Jagran NewsEdited By: Prabhapunj MishraUpdated: Wed, 01 Nov 2023 03:15 PM (IST)
Hero Image
Balrampur News: बलरामपुर के सादल्लाहनगर में स्थित रोशन हास्पिटल एडं जच्चा बच्चा केंद्र के सामने जुटे लोग

जासं, बलरामपुर। रोशन हास्पिटल एंड जच्चा-बच्चा केंद्र सादुल्लाहनगर में आपरेशन के बाद गर्भवती की मौत होने से आक्रोशित स्वजन ने जमकर हंगामा काटा। हास्पिटल सीज करने और आरोपित चिकित्सकों के खिलाफ मुकदमा लिखने की मांग को लेकर परिवारजन शव रखकर रेहारा बाजार-सादुल्लाहनगर मार्ग जाम कर दिया। भीड़ बढ़ती देख अस्पताल संचालक समेत सभी स्टाफ भाग गए।

हास्पिटल सीज और आरोपित चिकित्सकों के खिलाफ मुकदमा लिखने के बाद रास्ता खाली किया। हास्पिटल में भर्ती तीन मरीजों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सादुल्लाहनगर भेज दिया गया। ग्राम गूमा फातमाजोत निवासी अनिल कुमार जायसवाल ने बताया कि 31 अक्टूबर को शाम सात बजे 32 वर्षीय पत्नी रीना कुमारी को रोशन हास्पिटल सादुल्लाहनगर डा. परवेज अहमद के क्लीनिक पर अल्ट्राउासंड रिपोर्ट दिखाने के लिए गया था।

रात नौ बजे डा. परवेज अहमद बीयूएमएस ने बताया कि आपकी पत्नी का आपरेशन करना पड़ेगा। इसके बाद पत्नी का ब्लड सेंपल राज पैथोलाजी भेजा। जांच में हीमोग्लोबिन आठ प्रतिशत निकला। ब्लड कम होने की बात डाक्टर को बताई। इस पर डा.परवेज अहमद ने डाटते हुए कहा कि डाक्टर हम है कि तुम। कहा कि तत्काल 20 हजार रुपये की व्यवस्था करें। किसी तरह पैसों की व्यवस्था करके जमा किया। रात करीब 10.26 पर डा. कारसाज बीयूएमएस, डा. आफताब व सादाब अहमद पुत्रगण महंगू निवासी नेवादा थाना सादल्लाहनगर ने मिलकर पत्नी का आपरेशन किया। बेटी का जन्म हुआ।

रात 12 बजे पत्नी की स्थित गंभीर होने पर गोंडा लेकर गए। जहां चिकित्सक ने बताया कि ब्लड कम था। आपरेशन नहीं करना चाहिए। गोंडा पहुंचते ही पत्नी ने दम तोड़ दिया। बेटी स्वस्थ है। प्रभारी निरीक्षक बृजनंद सिंह ने बताया कि डा. परवेज अहमद, डा. कारसाज, डा. आफताब व डा. सादाब अहमद के खिलाफ धारा 304 व इंडियन मेडिकल काउंसिल एक्ट के तहत मुकदमा लिखा गया है। आरोपितों की तलाश की जा रही है।

हंगामा की सूचना पर पहुंचे अधिकारी

चक्का जाम कर हंगामा की सूचना पर क्षेत्राधिकारी उतरौला ज्योतिश्री, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी जय प्रकाश, सीएचसी अधीक्षक उत्कर्ष मिश्र व तहसीलदार ने पहुंचकर हास्पिटल सीज करने की कार्रवाई की। अपर सीएमओ ने बताया कि हास्पिटल सीज कर दिया गया है। पंजीकरण आदि की भी पड़ताल के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: Karwa Chauth: करवा चौथ पर सरकारी कर्मचारी ने छुट्टी के लिए लिखा ऐसा आवेदन, हर तरफ हो रही वाहवाही

यह भी पढ़ें: 'हमारे महान लोकतंत्र और मौलिक अधिकारों पर हमला है फोन हैकिंग', महुआ मोइत्रा ने लोकसभा स्पीकर को लिखा पत्र