Corona Virus : वैक्सीन तो छोड़िए, यहां जांच भी नहीं नसीब
अस्पताल में फिलहाल एंटिजन टेस्ट किया जा रहा है लेकिन जांच के लिए लोग कम आ रहे हैं। वहीं ओपीडी के मुख्य द्वार पर बने फीवर हेल्प डेस्क पर तैनात कर्मचारी की कुर्सी खाली मिली। सीएमएस अशोक कुमार ने बताया कि अभी वैक्सीनेशन बंद है। वैक्सीन मिलने पर लगाई जाएगी।
By Shlok MishraEdited By: Mohammed AmmarUpdated: Wed, 04 Jan 2023 02:06 PM (IST)
संवादसूत्र, बलरामपुर : एक तरफ स्वास्थ्य महकमा कोरोना के नए वैरिएंट से निपटने के लिए तैयारी दुरुस्त होने का दंभ भर रहा है। वहीं अस्पतालों में वैक्सीन तो दूर, जांच तक नसीब नहीं है। कोरोना की पुष्टि के लिए एंटीजन व आरटीपीसीआर जांच का दावा किया जा रहा है, लेकिन ढाई माह से वैक्सीन नहीं है।
ऐसे में पहली, दूसरी व बूस्टर डोज नहीं लग पा रही है। विभाग के उच्चाधिकारी अयोध्या से वैक्सीन आज-कल आने की दुहाई दे रहे हैं। फिलहाल अस्पतालों में बुखार जांच के नाम पर हेल्प डेस्क बनाकर कोरम पूरा कर दिया गया है।
ऐसा रहा मेमोरियल अस्पताल का नजारा
जिला मेमोरियल अस्पताल स्थित पैथोलाजी में सन्नाटा पसरा रहा। चीफ फार्मासिस्ट आरपी गुप्त अपने कक्ष में बैठे इंडेंट बना रहे थे। बताया कि कोरोना जांच के लिए 500 एंटिजन टेस्ट किट व 500 आरटी-पीसीआर टेस्ट किट की मांग की गई है। बताया कि फिलहाल एंटिजन टेस्ट किया जा रहा है, लेकिन जांच के लिए लोग कम आ रहे हैं। वहीं ओपीडी के मुख्य द्वार पर बने फीवर हेल्प डेस्क पर तैनात कर्मचारी की कुर्सी खाली मिली। सीएमएस डा. अशोक कुमार ने बताया कि अभी वैक्सीनेशन बंद है। वैक्सीन मिलने पर लगाई जाएगी।महिला अस्पताल में भी सन्नाटा
जिला महिला अस्पताल में बने वैक्सीनेशन रूप में सन्नाटा पसरा रहा। यहां रंगाई-पोताई का कार्य चल रहा है। वार्ड के बाहर कोविड हेल्प डेस्क बनाया गया है। यहां तैनात स्वास्थ्यकर्मी भी अपनी कुर्सी छोड़कर गायब रहा। यहां आने वाले लोग बिना जांच कराए ही लौट गए। पैथोलाजी के लैब टेक्नीशियन शिवम श्रीवास्तव ने बताया कि एंटिजन टेस्ट किया जाता है। सीएमएस डा. विनीता राय ने बताया कि कोविड टेस्ट किया जा रहा है। वैक्सीन के अभाव में टीकाकरण शुरू नहीं हो सका है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।