Move to Jagran APP

Panchayat By Election: बलरामपुर में तीन ग्राम पंचायतों में मतदान शुरू, 13 उम्मीदवारों की किस्मत का होगा फैसला

Panchayat By Election Balrampur बलरामपुर की तीन ग्राम पंचायतों में प्रधान बीडीसी व सदस्य ग्राम पंचायत के पद पर तीन ग्राम पंचायतों में मतदान शुरू हो गया है। बूथों पर मतदाताओं की कतार लगी हुई है। प्रधान पद पर 13 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला 5413 मतदाता करेंगे। सुरक्षा को लेकर मतदान केंद्रों पर पुलिस बल के साथ मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है।

By Jagran NewsEdited By: Prabhapunj MishraUpdated: Wed, 06 Sep 2023 09:15 AM (IST)
Hero Image
Panchayat By Election: बलरामपुर में तीन ग्राम पंचायतों में मतदान शुरू
बलरामपुर, जेएनएन। जिले में प्रधान, बीडीसी व सदस्य ग्राम पंचायत के पद पर तीन ग्राम पंचायतों में मतदान शुरू हो गया है। बूथों पर मतदाताओं की कतार लगी हुई है। प्रधान पद पर 13 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला 5413 मतदाता करेंगे। सुरक्षा को लेकर मतदान केंद्रों पर पुलिस बल के साथ मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद सिंह ने एसडीएम व सीओ को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के आदेश दिए हैं।

सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत एवं नगरीय निकाय प्रदीप कुमार ने बताया कि ग्राम प्रधान पद के लिए हरैया सतघरवा ब्लाक की ग्राम पंचायत दत्तनगर विसेन, झंझरी ब्लाक की ग्राम पंचायत देवपुरा, हाथीगर्दा व गैंसड़ी ब्लाक की ग्राम पंचायत पिपरा दुर्गानगर में उपचुनाव हो रहा है। इसके अतिरिक्त क्षेत्र पंचायत सदस्य के तीन व ग्राम पंचायत सदस्य के 38 पदों के लिए भी मतदान होगा। बताया कि 5413 मतदाताओं के लिए आठ बूथ बनाए गए हैं। मतदान शुरू हो गया है। निगरानी के लिए जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं।

कहां कितने प्रत्याशी व मतदाता

विकासखंड-ग्राम पंचायत-प्रत्याशी-मतदाता

हरैया सतघरवा -देवपुरा -06-2669

हरैया सतघरवा -हाथीगर्दा -03-1457

गैंसड़ी -पिपरा दुर्गानगर -04-1287

पहचान के लिए इन विकल्पों का करें प्रयोग

मतदाता पहचान पत्र, आधारकार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, आयकर पहचान पत्र(पैन कार्ड), राज्य सरकार व केंद्र सरकार, सार्वजनिक क्षेत्रों के उपक्रमों, स्थानीय निकायों या पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा उनके कर्मचारियों को जारी किए जाने वाले फोटोयुक्त पहचान पत्र, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों व पोस्टआफिस से जारी फोटोयुक्त पासबुक, फोटोयुक्त संपत्ति संबंधी मूल अभिलेख(पट्टा, रजिस्ट्री, डीड आदि), फोटोयुक्त नई किसान बही, फोटोयुक्त पेंशन अभिलेख (भूतपूर्व सैनिक पेंशन बुक, पेंशन भुगतान आदेश, वृद्धावस्था पेंशन आदि), फोटोयुक्त स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पहचान पत्र, फाेटाेयुक्त शस्त्र लाइसेंस, फाेटोयुक्त शारीरिक रूप से अशक्त होने का प्रमाण पत्र, मनरेगा का फोटोयुक्त जाबकार्ड, स्वास्थ्य बीमा स्मार्टकार्ड, सांसद, विधायक व विधान परिषद सदस्यों को जारी किए गए पहचान पत्र और राशन कार्ड शामिल हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।