महिला को पीटने का वीडियो वायरल, मुकदमा दर्ज
संवादसूत्र उतरौला (बलरामपुर) महिला के दुकान
By JagranEdited By: Updated: Sat, 23 May 2020 06:05 AM (IST)
(बलरामपुर) :
रेहरा बाजार थाना क्षेत्र के कस्बा निवासिनी युवती के साथ मारपीट व छेड़खानी किए जाने के मामले में छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही यूपी 112 के दो पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है। दी गई तहरीर में युवती ने कहा कि वह रेहरा में अपने नाबालिग बच्चों के साथ सराफा की दुकान करती है। गुरुवार को उसके पति, जेठ, देवर व पति के भतीजे उसकी दुकान में घुस आए। उसे दुकान से बाहर घसीट लाए। उसका जेवर भी छीन ले गए। प्रभारी निरीक्षक विनोद अग्निहोत्री ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर चार नामजदों को गिरफ्तार कर लिया गया है। महिला की निर्मम पिटाई के दौरान मूकदर्शक बने रहने वाले यूपी 112 के दो पुलिस कर्मियों को एसपी ने पुलिस लाइन से संबद्ध कर दिया है। पिटाई का मामला हुआ वायरल -युवती के पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारी हरकत में आए। एसपी देवरंजन वर्मा ने बताया कि रेहरा बाजार की युवती को कुछ लोग सड़क के किनारे पीट रहे थे। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने महिला को बचाने या आरोपितों को रोकने की कोशिश नहीं की। यूपी 112 के दूधनाथ व मोहनलाल चौधरी को लाइन से संबद्ध किया गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।