एक लक्ष्य 90 प्लस हो मतदान, बांदा बने देश की शान : डीएम
संवाद सहयोगी अतर्रा लोकसभा चुनाव में जिले में मतदान प्रतिशत 90 प्रतिशत प्लस करने के लिए जिलाि
By JagranEdited By: Updated: Fri, 08 Mar 2019 10:24 PM (IST)
संवाद सहयोगी, अतर्रा : लोकसभा चुनाव में जिले में मतदान प्रतिशत 90 प्रतिशत प्लस करने के लिए जिलाधिकारी हीरालाल ने कर्मचारियों-मतदाताओं के साथ चौपाल लगाई। राजकीय कृषि उत्पादन मंडी समिति में लोकगीतों के माध्यम से मतदान प्रतिशत बढ़ाने के बारे में मतदाताओं को जागरूक किया गया।
शुक्रवार को एसडीएम नरैनी वंदिता श्रीवास्तव की अध्यक्षता में मंडी परिसर में मतदाता जागरूकता चौपाल लगाई गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी हीरालाल ने कहा कि लोकसभा चुनाव में 90 प्लस मतदान का लक्ष्य है। कर्मचारी-अधिकारी जिले को यह गौरव मतदाताओं के सहयोग से दिलाएं यह उनका उद्देश्य है।उन्होंने कर्मचारियों-मतदाताओं को शपथ दिलाते हुए ग्रामीणों को जागरूकता लाने को नारा दिया एक लक्ष्य 90 प्लस हो मतदान, बांदा बने देश की शान। कहा कि जिले के 845 बूथों में लोकसभा चुनाव में मतदान मेला लगाया जाएगा। कहा कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने में एडीआर इंटर नेशनल संस्था का भी सहयोग लिया जा रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही एसडीएम वंदिता ने कहा कि जनांदोलन की तरह मतदान करना होगा। कार्यक्रम का संचालन नायब तहसीलदार श्याममणि त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रम के दौरान एडीआर संस्था के कोऑर्डिनेटर अनिल शर्मा, तहसीलदार सुशील सिंह, बीईओ शिवऔतार आदि मौजूद रहे। इनसेट न तीर से न तलवार से सरकार बनाओ मताधिकार से
पैलानी/तिदवारी : थाना चिल्ला के बिछुवाही गांव में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने चौपाल लगाकर जन समस्याएं सुनी। उन्होंने लोकसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के साथ-साथ मतदाताओं को भयरहित मतदान करने के लिए प्रेरित किया।
इसी तरह भिडौरा गांव के प्राथमिक विद्यालय परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन लोक कलाकारों और बच्चों ने किया। लोकगीत सुनाते हुए बुलंद किया कि न तीर से ना तलवार से सरकार बनाओ मताधिकार से का नारा दिया। संगीत एवं लघु नाटक के माध्यम से लोगों को मतदान के प्रति प्रेरित किया गया। एसडीएम जेपी सिंह ने मत का महत्व बताया। कहा कि मतदान करना अधिकार व नैतिक कर्तव्य है। आपका एक वोट सरकार बनाता है। शत प्रतिशत मतदान करने के लिए ग्रामीणों से संकल्प कराया। इस मौके पर प्रधान सुमेरा वर्मा, ग्राम पंचायत अधिकारी रामचंद्र, शिक्षक प्रेमनारायण, आशाबहू, आंगनबाड़ी समेत गांव के ग्रामीण मौजूद रहे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।