UP News: मिड डे मील के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर दस हजार की ले रहे थे रिश्वत, एंटी करप्शन की टीम ने रंगे हाथ पकड़ा
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में एंटी करप्शन टीम ने 10 हजार की रिश्वत लेते मिड-डे मिल के डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेटर को रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है। डीसी ने मिड डे मील संबंधी मिली एक नोटिस को समाप्त करने के एवज में रुपयों की मांग की थी। शिक्षक ने एंटी करप्शन की टीम से शिकायत की थी जिस पर टीम कॉर्डिनेटर पर नजर बनाए रखी थी।
जागरण संवाददाता, बांदा। रिटायर्ड शिक्षक से रिश्वत ले रहे मिड डे मील के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर को चित्रकूटधाम मंडल की एंटी करप्शन की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
शिक्षक की शिकायत पर एंटी करप्शन की टीम ने पहले से ही उस पर नजर जमा रखी थी। जैसे की शिक्षक ने रिश्वत दी, उसे रंगे हाथों दबोच लिया गया। मामला बेसिक शिक्षा कार्यालय का है। जहां पर मिड डे मील के ड्रिस्टिक कोआर्डिनेटर भास्कर आसवानी को रिटायर्ड प्रधानाध्यापक गंगासागर की शिकायत पर दस हजार की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया।
मिड डे मील संबंधी नोटिस को खत्म करने के एवज में मांगें रुपये
ड्रिस्टिक्ट कोआर्डिनेटर मिड डे मील ने हाल ही में रिटायर्ड हुए शिक्षक से मिड डे मील संबंधी मिली एक नोटिस को समाप्त करने के एवज में रुपयों की मांग की थी।यह भी पढ़ें- एंटी करप्शन टीम की बड़ी कार्रवाई, 50 हजार की रिश्वत लेते लेखपाल को किया गिरफ्तार; इस तरह बिछाया था जाल
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।