Banda News: सीएमओ की जांच के दौरान सीएचसी की व्यवस्था मिली लचर, अस्पताल में दिखा गंदगी का अंबार
ओरन रोड पर निजी बस पलटने के बाद रात में घायलों को देखने पहुंची विधायक ने अव्यवस्था को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए शिकायत की थी जिसके बाद निरीक्षण किया गया। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अनिल श्रीवास्तव रविवार दोपहर करीब 12 बजे सीएचसी पहुंचे।
By shailendra sharmaEdited By: Shivam YadavUpdated: Mon, 31 Oct 2022 04:26 AM (IST)
अतर्रा, जागरण संवाददाता। बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था के दावे का हाल सीएमओ ने रविवार को सीएचसी में अपनी आंखों से देखा। बेड पर चादर नहीं, लैब में डेंगू किट और ग्लूकोमा मीटर तक नहीं होने पर नाराजगी जताई। लेबर रूम से लेकर हर जगह गंदगी का अंबार हाल बयां कर रहा था। प्रभारी चिकित्साधिकारी को व्यवस्थाएं सुधारने का निर्देश दिया गया।
ओरन रोड पर निजी बस पलटने के बाद रात में घायलों को देखने पहुंची विधायक ने अव्यवस्था को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए शिकायत की थी, जिसके बाद निरीक्षण किया गया। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अनिल श्रीवास्तव रविवार दोपहर करीब 12 बजे सीएचसी पहुंचे।
प्रभारी अधीक्षक को लगाई फटकार
निरीक्षण में साफ-सफाई व्यवस्था संतोषजनक नहीं मिली। बेड पर चादर नहीं मिलने पर प्रभारी अधीक्षक डा.अरविंद को फटकार लगाई। लैब टेक्नीशियन विनोद को बुला जानकारी ली। स्टाक में ग्लूकोमा मीटर, स्टिक व डेंगू किट न होने पर मांगपत्र भेजने को कहा। इमरजेंसी, ओपीडी व उपस्थिति रजिस्टर का निरीक्षण किया। फार्मासिस्ट अमर बहादुर यादव, सुभाष सिंह समेत अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।विधायक ने घायलों का लिया हाल
अतर्रा से ओरन जा रही प्राइवेट बस ग्राम नगवारा के पास शनिवार को खंती में पलट गई थी, घायलों का हाल लेने रात में विधायक ओममणि वर्मा सीएचसी पहुंची थीं। मरीजों के बेड पर चादर नहीं होने, साफ सफाई न होने पर प्रभारी अधीक्षक से नाराजगी जाहिर करते हुए सीएमओ व जिलाधिकारी से शिकायत करने की बात कही थी।----------------------------------------------------------
सांप के डसने से महिला की मौत
बांदा। सांप के डसने से महिला की उपचार के दौरान रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज में मौत हो गई। घटना से स्वजन बेहाल हैं। मटौंध थाना के ग्राम खैराडा निवासी रमाकांत की 35 वर्षीय पत्नी लीला पाल शनिवार रात घर में दाल दरने के लिए कमरे में रखी चकिया लेने गई थी। चकिया उठाते समय वहां बैठे सांप ने उसके हाथ में डस लिया। महिला की चीख सुनकर स्वजन दौड़कर मौके पर पहुंचे तो उसकी हालत बिगड़ी मिली। स्वजन ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहां से चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देखकर उसे रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। जहां उपचार के दौरान बाद में उसकी मौत हो गई।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।