हिंदू किशोरी का मतांतरण कराके निकाह करने वाले मुस्लिम युवक के रिश्तेदार के घर चला बुलडोजर, शरण देने का आरोप
एसपी ने बताया कि जांच में प्रथम दृष्टया शब्बीर को आरोपित को शरण देने और मतांतरण का दबाव बनाने का दोषी पाया गया है। प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि घर के बाहर अवैध अतिक्रमण किया गया था जिसे ध्वस्त करा दिया गया है। (सांकेतिक-तस्वीर)
By Jagran NewsEdited By: Nitesh SrivastavaUpdated: Tue, 31 Jan 2023 04:50 PM (IST)
जागरण संवाददाता, बांदाः हिंदू किशोरी को प्रेमजाल में फंसा कर अगवा करने और मतांतरण करा निकाह करने के आरोपित को शरण देने वाले नामजद चाचा के घर पर सोमवार को पुलिस ने बुलडोजर (बैकहो लोडर) चला अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। पुलिस ने लगातार दूसरे दिन मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं के प्रति अपराधों में संलिप्त आरोपितों के घरों पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई की।
रविवार को नरैनी में युवती से छेड़खानी के आरोपित के अवैध निर्माण को पुलिस बुलडोजर से ढहा दिया था। तिंदवारी के एक गांव निवासी किशोरी को एक सप्ताह पहले मरका के औगासी निवासी मुस्लिम युवक अजमेर उर्फ गोलू प्रेमजाल में फंसाकर ले गया था। पीड़िता के पिता की तहरीर पर पाक्सो, अगवा करने और मतांतरण कर निकाह का दबाव बनाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। तहरीर में बताया गया था कि गोलू गांव में रहने वाले अपने चाचा शब्बीर के यहां आता-जाता था।
जांच में किशोरी को ट्रेन से मुंबई ले जाने और रास्ते में मोबाइल फोन से पीड़िता के जरिये बहनों को भी अगवा करने की धमकी दिलाने की बात सामने आई थी। पुलिस तभी से आरोपित की तलाश में लगी थी। गोलू के चाचा शब्बीर को भी मामले में आरोपित किया गया है। एसपी अभिनंदन के निर्देश पर सोमवार को पुलिस बुलडोजर लेकर पहुंची और आरोपित को शरण देने वाले शब्बीर के अवैध निर्माण को गिरवा दिया।
एसपी ने बताया कि जांच में प्रथम दृष्टया शब्बीर को आरोपित को शरण देने और मतांतरण का दबाव बनाने का दोषी पाया गया है। प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि घर के बाहर अवैध अतिक्रमण किया गया था, जिसे ध्वस्त करा दिया गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।