Move to Jagran APP

Banda: नशे में किसान ने पेट्रोल डालकर आग लगाई, बेटे ने बताया- कर्ज से थे परेशान

बिसंडा के ग्राम बेलदान निवासी 48 वर्षीय किसान शारदा देर रात घर से खेतों की ओर गए थे। जहां उन्होंने पेट्रोल डालकर अपने आग लगा ली। तेज रोशनी होने पर आसपास खेतों में मौजूद ग्रामीण दौड़कर मौके पर पहुंचे जब तक उन्होंने किसी तरह आग बुझाई तब तक वह गंभीर रूप से झुलस गए। बाद में बबेरू सीएचसी ले जाते समय रास्ते में उनकी मौत हो गई।

By Nitesh SrivastavaEdited By: Nitesh SrivastavaUpdated: Fri, 01 Sep 2023 01:54 PM (IST)
Hero Image
तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। जागरण
 जागरण संवाददाता, बांदा : घरेलू नाराजगी के चलते किसान ने नशे में पेट्रोल डालकर अपने आग लगा ली। ग्रामीणों ने आग बुझकर बबेरू सीएचसी पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। बिसंडा थाने की पुलिस में घटना की लिखा पड़ी की है।

बिसंडा के ग्राम बेलदान निवासी 48 वर्षीय किसान शारदा देर रात घर से खेतों की ओर गए थे। जहां उन्होंने पेट्रोल डालकर अपने आग लगा ली। तेज रोशनी होने पर आस-पास खेतों में मौजूद ग्रामीण दौड़कर मौके पर पहुंचे, जब तक उन्होंने किसी तरह आग बुझाई तब तक वह गंभीर रूप से झुलस गए। बाद में बबेरू सीएचसी ले जाते समय रास्ते में उनकी मौत हो गई।

पुलिस में घटनास्थल देखने के बाद ग्रामीणों व स्वजन से पूछताछ की। पुत्र लवकुश ने बताया कि वह तीन बीघा जमीन में खेती करते थे। जून माह में बहन सरोज की शादी के लिए डेढ़ लाख रुपये कर्ज लिया था।

कर्ज भरने के दबाव की चिंता को लेकर पिता ने खुदकुशी की है। जबकि बिसंडा थाना प्रभारी केडी त्रिपाठी ने बताया कि प्रथम डस्टर जांच में पत्नी वह पुत्र से उनका नशे में विवाद होना सामने आया है जिसके चलते उन्होंने यह कदम उठाया है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।