यौन उत्पीड़न को आरोप लगाने वाली महिला जज को मिली जान से मारने की धमकी, रजिस्टर्ड डाक से भेजा गया लेटर
पूर्व में यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली जनपद में तैनात एक महिला जज को रजिस्टर्ड डाक से धमकी भरा पत्र भेजा गया । जिसमें जान से मारने की धमकी दी गई है। न्यायाधीश ने उच्चाधिकारियों को अपनी जान का खतरा बताया है। उन्होंने तीन लोगों के नाम खोलते हुए षड्यंत्र की आशंका जताई है। हालांकि पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।
जागरण संवाददाता, बांदा। पूर्व में यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली जनपद में तैनात एक महिला जज को रजिस्टर्ड डाक से धमकी भरा पत्र भेजा गया । जिसमें जान से मारने की धमकी दी गई है। न्यायाधीश ने उच्चाधिकारियों को अपनी जान का खतरा बताया है। उन्होंने तीन लोगों के नाम खोलते हुए षड्यंत्र की आशंका जताई है। हालांकि, पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।
महिला जज ने शनिवार को कोतवाली नगर में तहरीर देकर बताया कि उच्च न्यायालय की ओर से उनके साथ हुए यौन उत्पीड़न संबंधी जांच की जा रही है, जो कि लंबित है। गुरुवार को उन्हें एक धमकी भरा पत्र प्राप्त हुआ है। जिसमें जान से मारने की धमकी है। पत्र पंजीकृत डाक संख्या EU36743859IN से भेजा गया है।
पत्र किसी आरएन उपाध्याय नामक व्यक्ति की ओर से भेजा गया है। लिफाफे पर मोबाइल नंबर 9415802371 अंकित है। उन्होंने तीन लोगों के नाम भी खोले हैं। कहा कि यह संभव है कि यह नाम, पता और मोबाइल नंबर फर्जी हों, लेकिन यदि पोस्ट ऑफिस का सीसीटीवी निकाल कर जांच की जाए, तो स्पष्ट हो जाएगा कि किसकी ओर से यह लिफाफा रजिस्टर्ड पोस्ट किया गया है।
कोतवाली निरीक्षक अनूप दुबे ने बताया कि तहरीर मिली है। जान से मारने की धमकी का मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।