Fatehpur News: मामूली बात से नाराज पति ने ससुराल पहुंचकर पत्नी को पीटा, दे दिया तीन तलाक
गौसिया ने महिला थाना में तहरीर देकर बताया कि उसकी शादी 11 नवंबर 2018 को फतेहपुर जिले में फरीदपुर गांव निवासी मो. दिलशाद के साथ हुई थी। ससुरालीजन दो लाख रुपये बाइक की मांग को लेकर प्रताड़ित करने लगे। इस बीच उसके दो पुत्र हुए। उसे शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा और बड़े पुत्र को छीनकर 28 जून 2023 को मारपीट कर घर से निकाल दिया।
जागरण संवाददाता, बांदा। दहेज के लिए विवाहिता को मारपीट कर बेटे समेत घर से निकाल दिया। जिससे वह मायके में रहने को मजबूर हो गई। ससुरालीजन पहुंचे और जबरिया ले जाने लगे। पिता ने विरोध किया तो मारपीट की। पति ने तीन तलाक दे दिया। पीड़िता की तहरीर पर पति समेत नौ लोगों के खिलाफ महिला थाने में मुकदमा लिखा गया।
बिसंडा के कोर्रही गांव निवासी गौसिया ने महिला थाना में तहरीर देकर बताया कि उसकी शादी 11 नवंबर 2018 को फतेहपुर जिले की बिंदकी तहसील के फरीदपुर गांव निवासी मो. दिलशाद अहमद के साथ हुई थी। ससुरालीजन दो लाख रुपये व बाइक की मांग को लेकर प्रताड़ित करने लगे। इस बीच उसके दो पुत्र हुए।
इसे भी पढ़ें- मतदाता सूची में नहीं है नाम तो करना होगा यह काम, बस सात मई तक कर सकेंगे आवेदन
उसे शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा और बड़े पुत्र को छीनकर 28 जून 2023 को मारपीट कर घर से निकाल दिया। दस मार्च 2024 को पति मो. दिलशाद अहमद, जेठ नौशाद, इश्तियाक, नंदोई नसीम, जेठानी फरीदा, मुबीना, ननद नसरीन, परवीन व सास रफिया घर आए और घसीट कर ले जाने लगे। पिता ने विरोध किया तो सभी लोगों ने उनके साथ मारपीट की। पति ने तीन तलाक दे दिया और सभी जान से मारने की धमकी देकर चले गए।
इसे भी पढ़ें- गोरखपुर में भाजपा इतिहास दोहराने, विपक्ष उतरेगा बनाने