Move to Jagran APP

मेरा पति नामर्द है! सुहागरात पर दूल्हे की बात सुन दुल्हन के उड़ गए होश, ससुर से की शिकायत तो उसने भी कर दी हद पार

ससुराल से निकाली गई पीड़िता ने ससुर पर अश्लील हरकत व पति के नामर्द होने का आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र दिया। कहा कि पिता व बहन विदा कराने आए तो उनको पूरी बात बताई। तब मारपीट कर सभी ने घर से निकाल दिया तभी से मायके में रहती है। पति का कहना है कि वह शारीरिक संबंध बनाने में अक्षम है और तुमको मेरे पिता का ख्याल रखना होगा।

By shailendra sharma Edited By: Shivam Yadav Updated: Mon, 11 Mar 2024 05:28 PM (IST)
Hero Image
मेरा पति नामर्द है! सुहागरात पर दूल्हे की बात सुन दुल्हन के उड़ गए होश।
संवाद सहयोगी, नरैनी। शादी के 13 बाद ही ससुराल से निकाली गई पीड़िता ने ससुर पर अश्लील हरकत व पति के नामर्द होने का आरोप लगाते हुए एसपी के यहां शिकायती पत्र दिया। कहा कि पिता व बहन विदा कराने आए तो उनको पूरी बात बताई। तब मारपीट कर सभी ने घर से निकाल दिया, तभी से मायके में रहती है। 

पति का कहना है कि वह शारीरिक संबंध बनाने में अक्षम है और तुमको मेरे पिता का ख्याल रखना होगा। एसपी के आदेश पर पति समेत ससुरालीजन के खिलाफ मुकदमा लिखा गया है।

यह है पूरा मामला

करतल के एक गांव निवासी पीड़िता ने शिकायती पत्र में बताया कि उसकी शादी 18 मई 2022 को बिजली खेड़ा निवासी युवक के साथ हुई थी। वह दिव्यांग है और पति भी दिव्यांग हैं। पिता चौथी में विदा कराने एक जून 2022 को बड़ी बहन व भाई के साथ आए थे। 

उसी दिन उसने अपनी बहनों, पिता व भाई से पूरी कहानी बताई कि ससुर शराब पीकर गाली-गलौज व अश्लील हरकतें करता है। पति आए दिन मेरे साथ मारपीट करता है। ससुराल में 12-13 दिन रही पर पति पास नहीं आए। 

पति ने कहा कि मैं शारीरिक रूप से अक्षम व्यक्ति हूं, पति के रूप में असमर्थ हूं, तुमको मेरे पिता का ख्याल रखना है। पिता व भाई ने ससुर से यह बात कही तो गाली-गलौज करने लगे। उसकी पति ने बुरी तरह पिटाई की और घर से निकाल दिया। तभी से वह मायके में रह रही है। 

ससुर व पति कहते हैं कि जब तक तेरे पिता दो लाख रुपया नहीं देंगे, तब तक तुम्हें लेने नहीं आएंगे। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पति व ससुर के खिलाफ मुकदमा लिख जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें: Ghazipur Bus Accident: हाईटेंशन तार की चपेट में आने से बस में लगी आग, छह लोगों की मौत; मृतक आश्रितों को वित्तीय मदद की घोषणा

यह भी पढ़ें: Dhanipur Airport : अब अलीगढ़ से लखनऊ के लिए हवाई सेवा शुरू, एक घंटे में पहुंचेंगे राजधानी- जानिए कितना है किराया

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।