NEET Counseling: 'मैं काउंसलिंग करा दूंगा', हॉस्टल मैनेजर ने दिया झांसा, यूपी की बेटी से ठग लिए 2.35 लाख रुपये
NEET Counselling नीट में काउंसलिंग कराने के नाम पर यूपी की बेटी ठगी का शिकार हो गई। कोटा के एक हास्टल मैनेजर ने छात्रा के साथ दो लाख 35 हजार की ठगी कर ली। काफी समय तक काउंसलिंग नहीं होने पर पिता ने मोबाइल पर फोन किया तो आरोपित ने उठाना बंद कर दिया। पुलिस ने धोखाधड़ी व आइटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है।
संवाद सहयोगी, अतर्रा। नीट में काउंसलिंग कराने के नाम पर हास्टल मैनेजर ने दो लाख 35 हजार की ठगी कर ली। राजस्थान के कोटा में रह तैयारी करने वाली बेटी की काफी समय तक काउंसलिंग नहीं होने पर पिता ने मोबाइल पर फोन किया तो आरोपित ने उठाना बंद कर दिया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने धोखाधड़ी व आइटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया।
कोटा में महेश्वरी रेजीडेंसी हॉस्टल में रहती थी छात्रा
कस्बा के मोहल्ला संजय नगर निवासी बुद्धविलास शर्मा ने तहरीर देकर बताया कि बेटी अनिष्का राजस्थान के कोटा में महेश्वरी रेजीडेंसी हास्टल में रहकर नीट की तैयारी कर रही थी। हास्टल में रहने के चलते वहां के मैनेजर कुलदीप सिंह चौड़ावत से संपर्क हो गया।
इसी सत्र में पुत्री का नीट में चयन हो गया। इस बात की जानकारी होते ही हास्टल मैनेजर ने मोबाइल फोन द्वारा कहा कि मैं काउंसलर भी हूं। मैं काउंसलिंग करा दूंगा। जिसके चलते मैंने पांच व सात जुलाई को पुत्री के खाता से आनलाइन दो लाख 35 हजार रुपये काउंसलिंग व फार्म फीस की धनराशि भेज दी।
कई महीने गुजरने के बावजूद उक्त जालसाज ने कोई काउंसलिंग नहीं कराई। जिसके बाद हमारे द्वारा रुपये वापस मांगने पर फोन उठाना बंद कर दिया। प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज किया है। विधिक कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें -
रामोत्सव 2024: जुग जुग जियसु ललनवा, 'अवध' के भाग जागल हो... किन्नरों ने मोदी-योगी को दुआओं से नवाजाUttarakhand News: इस इलाके में शादी में नहीं कर सकेंगे बीयर-डीजे पार्टी, फास्ट फूड पर भी लगी रोक; नियम तोड़ने पर लिया जाएगा एक्शन
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।