Move to Jagran APP

Ram Mandir Ayodhya: यूपी के इस जिले में प्रत्येक गांव में दो मंदिर चिह्नित; LED से होंगे अयोध्या दर्शन

Ram Mandir Ayodhya जनपद में श्रीराम जन्म भूमि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए 22 जनवरी तक लगातार कार्यक्रम होंगे। प्रत्येक गांव में दो-दो मंदिर चिह्नित किए गए हैं। यहां पूज-पाठ व भजन आरती आदि कार्यक्रम किए जा रहे हैं। जनपद में सात सौ समितियां गठित की गई हैं और दस हजार सक्रिय रामभक्तों को घर-घर पत्र बांटने के लिए लगाया गया है।

By Jagran News Edited By: Abhishek Pandey Updated: Thu, 04 Jan 2024 03:29 PM (IST)
Hero Image
यूपी के इस जिले में प्रत्येक गांव में दो मंदिर चिह्नित; LED से होंगे अयोध्या दर्शन
जागरण संवाददाता, बांदा। जनपद में श्रीराम जन्म भूमि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए 22 जनवरी तक लगातार कार्यक्रम होंगे। प्रत्येक गांव में दो-दो मंदिर चिह्नित किए गए हैं। यहां पूज-पाठ व भजन, आरती आदि कार्यक्रम किए जा रहे हैं। जनपद में सात सौ समितियां गठित की गई हैं और दस हजार सक्रिय रामभक्तों को घर-घर पत्र बांटने के लिए लगाया गया है। कार्यकर्ता शंख, घंटा , ढोल नगाड़े के साथ पूरे उत्साह के साथ यह घर-घर संपर्क कर आमंत्रण दे रहे हैं।

श्रीराम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए जनपद में पूरी सक्रियता दिखने लगी है। विहिप के जिला संयोजक प्रभाकर सिंह चंदेल ने बताया कि जनपद में आठ ब्लाक, दो नगर पालिका और 71 न्याय पंचायतों सहित सभी ग्रामों व मजरों में 700 समितियां गठित की गई हैं। इनमें लगभग दस हजार रामभक्तों को सक्रिय भूमिका में लगाया गया है।

घर-घर पहुंचाया जा रहा अक्षत

विचार-परिवार व अन्य हिंदू परिवारों को कार्य की पूर्णता के लिए संकल्पित किया गया है। प्रत्येक खंड में भव्य शोभा यात्राएं निकाली जा रही हैं, जिसमें हजारो माताओं-बहनों सहित जातीय बंधन तोड़कर युवा भागीदारी कर रहे हैं। शोभायात्रा के माध्यम से सभी न्याय पंचायतों को जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। सभी समितियां पूजित अक्षत, पत्रक, भगवान का चित्र घर-घर पहुंचाने का कर रही हैं।

बांदा नगर के 31 वार्डो में 940 कार्यकर्ताओं के माध्यम से तीन दिनों में आठ हजार परिवारों को पूजित अक्षत देकर अयोध्या धाम का निमंत्रण दिया गया है। सभी वार्डों के कार्यकर्ता शंख, घंटा , ढोल नगाड़े से पूरे उत्साह के साथ भ्रमण संपर्क में लगे हैं।

अतर्रा में 4500 व बबेरू में एक हजार परिवारों को दिया आमंत्रण

नगर के 25 वार्डों में 700 कार्यकर्ताओ के माध्यम से टोली बनाकर 4500 परिवारों को निमंत्रण दिया गया है। बबेरू नगर में एक परिवारों से संपर्क कर पूजित अक्षत, चित्र, पत्रक देकर 22 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम की जानकारी दी। वहीं जनपद की सभी 471 ग्राम पंचायतों में पांच हजार सक्रिय कार्यकर्ताओं को अभियान का हिस्सा बनाया गया है। यह प्रत्येक परिवार मे जाकर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का अक्षत निमंत्रण, पत्रक फोटो पहुंचा रहे हैं।

मंदिरों में लगाए जा रहे एलईडी व प्रोजेक्टर

जिला संयोजक प्रभाकर सिंह चंदेल ने बताया कि प्रत्येक ग्राम में दो मंदिर चिह्नित हैं। यहां पर सामूहिक भजन, कीर्तन, एलईडी टीवी, प्रोजेक्टर के माध्यम से श्री अयोध्या धाम के कार्यक्रम का प्रसारण देखने की व्यवस्था रहेगी। सभी ग्रामो के 84 हजार परिवारों को ग्रामीण क्षेत्रों मे अभी तक तीन दिनों में निमंत्रण दिए जा चुके है।

15 जनवरी तक प्रत्येक हिंदू परिवार तक निमंत्रण देने का लक्ष्य है। इसके लिए जिला समिति, खंड समिति , मंडल समिति आदि त्रिस्तरीय निगरानी समितियां कार्य कर रही हैं। संघ विभाग प्रचारक मनोज, जिला प्रचारक अनुराग, विभाग कार्यवाह संजय, जिला संघ चालक सुरेंद्र पाठक, जिला कार्यवाह श्याम सुंदर, सह जिला कार्यवाह दिलीप सहित सभी खंड संचालक, खंड कार्यवाह सहित सभासद रामप्रसाद सोनी, कमलाकांत द्विवेदी, आरपी तिवारी, राजेश परिहार, राजेश गिरी, रविप्रकाश, संजय, ऊधौ सिंह परिहार, वेद मित्र,नरेंद्र अवस्थी निगरानी कर रहे हैं।

मंदिरों में 22 को एकत्र होंगे सभी रामभक्त

सभासद रामप्रसाद सोनी ने जनपदवासियों से अपील की है कि 22 जनवरी को सुबह 11 से 2 बजे तक अपने मंदिरों पर एकत्रित हों। भजन-कीर्तन, अखंड पाठ के सामूहिक रूप मे प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को देखें और प्रसाद वितरण करें। सायंकाल अपने-अपने घरों में दीपक जलाकर, लाइट- झालर लगाकर दीपोत्सव को धूमधाम से मनाएं और इस पुनीत कार्य में सहभागी बन इतिहास के साक्षी बने।

इसे भी पढ़ें: Vande Bharat: आज से अयोध्या कैंट से दिल्ली के लिए चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, पढ़ें कितना होगा किराया

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।