बासी चावल खाने से बीमार मां-बेटी की अस्पताल से हुई छुट्टी
बासी चावल खाने से बीमार मां-बेटी की अस्पताल से हुई छुट्टी
By JagranEdited By: Updated: Fri, 19 Aug 2022 08:10 PM (IST)
बासी चावल खाने से बीमार मां-बेटी की अस्पताल से हुई छुट्टी
संवाद सहयोगी, अतर्रा : बासी चावल खाने से बीमार हुई मां-बेटी की हालत में सुधार हुआ है। अस्पताल से दवाएं देकर उनकी घर जाने की छुट्टी कर दी गई। सीएचसी बहेरी से तीन सदस्यीय चिकित्सीय टीम ने गांवों में राहत कार्य करते हुए दवाएं बांटी हैं। गिरवां थाना के ग्राम तिंदुही निवासी रामकेश की 40वर्षीय पत्नी रिंकी,14वर्षीय पुत्री सपना,आठ वर्षीय साधना व 13वर्षीय पुत्र नीरज बासी चावल खाने से बीमार हो गए थे। रामकेश सूरत में मजदूरी करता है।जिसके चलते सभी बीमार समय से अस्पताल नही पहुंच सके। जिसके चलते साधना की गुरुवार को मृत्यु हो गई थी। जिसके बाद मोहल्लेवासियों की सूचना पर प्रधान प्रतिनिधि अशोक सिंह ने घर के अन्य बीमार माँ, पुत्री व पुत्र को अस्पताल में भर्ती कराया था। चिकित्सक देव तिवारी ने बताया कि उपचार के बाद सुधार होने पर दवाएं दे सभी को घर भेजा गया है। गांव में चिकित्सीय टीम ने जाकर ओआरएस घोल व अन्य दवाएं वितरित की हैं। ग्रामीणों को बीमार पड़ने से बचने के लिए उपाय बताया है।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।