Move to Jagran APP

Mukhtar Ansari: कुछ इस तरह फैला हुआ है मुख्तार का नेटवर्क, माफिया की जेल के आस-पास बस जाते थे गुर्गे

Mukhtar Ansari बांदा में ठेकेदार के घर में छापेमारी कर पत्नी व बेटे को लिया था हिरासत में अन्य घरों में भी की जांचठेकेदारों के दोस्तों व माफिया के अन्य मददगारों की खोजबीन तेज एलआइयू व स्पेशल आपरेशन ग्रुप कर रही छानबीन

By Jagran NewsEdited By: Nitesh SrivastavaUpdated: Wed, 01 Mar 2023 10:56 AM (IST)
Hero Image
माफिया के बारे में माना जाता है कि वह जहां की जेल में जाता है, आसपास उसके गुर्गे रहते हैं।
जागरण संवाददाता, बांदा : Mukhtar Ansari- माफिया मुख्तार का जनपद व आसपास के जिलों में तंत्र फैला है। गुर्गे व मददगार कुछ जगहों पर सबसे नजर बचाकर रह रहे हैं। चित्रकूट जेल में माफिया के मऊ विधायक पुत्र अब्बास अंसारी से अवैधानिक ढंग से पत्नी निखत के मिलने व मदद पहुंचाने का मामला प्रकाश में आने के बाद पुलिस अधिकारी गंभीर हो गए हैं। जांच में शहर के ठेकेदार का मददगार में नाम सामने आने पर पुलिस उसकी पत्नी व बेटे को हिरासत में ले चुकी है।

ठेकेदार के अन्य पार्टनरों व दोस्तों के घरों में भी पुलिस सुरागरसी कर रही है। अन्य मददगारों व गुर्गों की तलाश में पुलिस की छानबीन तेजी से चल रही है। एलआइयू से लेकर स्पेशल आपरेशन ग्रुप एसओजी भी जांच में जुटी है। पूर्वांचल के माफिया मुख्तार अंसारी को छह अप्रैल 2021 में पंजाब की रूपनगर जेल से बांदा स्थानांतरित किया गया था। यहां मंडल कारागार में रहते उसे दो वर्ष होने वाले हैं।

माफिया के बारे में माना जाता है कि वह जहां की जेल में जाता है। उस क्षेत्र के आसपास उसके गुर्गे रहते हैं। मदद भी पहुंचाने का उनका प्रयास रहता है। अन्य मददगार भी तैयार किए जाते हैं। पंजाब में भी इस तरह के कई आरोप सामने आए थे। इसके बाद उसे बांदा जेल भेजना पड़ा था। चित्रकूट जेल में अब्बास को मदद पहुंचाने का मामला सामने आने के बाद पुलिस की निगाह इन मददगारों व गुर्गों पर टिकी है। जिसको लेकर शहर के आवासों में खोजबीन की जा रही है।

पुलिस पता लगा रही है कि कहां किरायेदार रहते हैं। बाहरी कौन यहां ठहरा है। पूर्व में एक बार जेल के आसपास के घरों में पुलिस इस बात को लेकर छापेमारी भी कर चुकी है। जिसमें एसपी अभिनंदन, एएसपी लक्ष्मी निवास मिश्र आदि अधिकारी भी छापेमारी में शामिल रहे हैं।

चित्रकूट जेल में विधायक अब्बास अंसारी से पत्नी निखत के अवैध रूप से मुलाकात को लेकर हुई गिरफ्तारी के बहुचर्चित मामले में कई स्थानीय मददगार भी शामिल रहे हैं। एसटीएफ व चित्रकूट और बांदा जनपद की पुलिस उनके मददगारों की तलाश में जुटी है। इसी को लेकर ही रविवार रात मुहल्ला अलीगंज बांदा में भारी फोर्स की नाकाबंदी के साथ सेठ जी के बाड़े के पास ठेकेदार रफीकुशमद उर्फ पुद्दन के मकान में छापेमारी की गई थी।

ठेकेदार के न मिलने पर उसकी पत्नी व पुत्र जुनैद को हिरासत में लिया गया है। पुलिस अभी अन्य मददगारों को तलाश रही है। हालांकि ठेकेदार का जो नाम इसमें जोड़ा गया है। इसकी असलियत पुलिस की पूरी जांच के बाद स्पष्ट हो सकेगी।

एसपी अभिनंदन ने बताया कि ठेकेदार के घर में जांच करने वाली एसटीएफ नहीं थी। चित्रकूट पुलिस के कहने पर ठेकेदार के घर व उससे संबंधित छानबीन कराई जा रही है। यदि किसी अन्य का नाम आता है तो वहां भी जांच की जाएगी।

शहर में ही ठहरा चुका है माफिया का परिवार

चित्रकूट में जिस तरह अब्बास की पत्नी निखत का किराये के मकान में रहने का मामला सामने आया है। उसी तरह अब्बास का परिवार बांदा में भी अलीगंज मुहल्ले में पूर्व में रह चुका है। पुलिस परिवार के रुकवाने को लेकर भी ठेकेदार के यहां हुई छापेमारी में जांच कर रही है।

मर्दननाका, खांईपार व अलीगंज में हो सकते हैं गुर्गे

मुख्तार के बारे में सूत्रों की मानें तो पूर्व में उसके मददगारों ने मर्दननाका, खांईपार व अलीगंज क्षेत्र में ही कुछ जगह डेरा जमाया था। इससे पुलिस की राडार पर खासकर यह तीनों मुहल्ले शामिल हैं। गोपनीय ढंग से पुलिस सभी जगह नजर रख रहे हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।