Move to Jagran APP

Train Timings : कोहरे ने 9 ट्रेनों की रफ्तार की कम, एक हुई निरस्त- जानिए कौनसी ट्रेनें चल रहीं लेट

Indian Railway बुधवार रात एक बजे ग्वालियर से आने वाली 11108 बुंदेलखंड एक्सप्रेस 245 घंटे देरी से स्टेशन पहुंची। रात 225 बजे वाराणसी से आने वाली 11107 बुंदेलखंड एक्सप्रेस 130 घंटे देरी से पहुंची। अहमदाबाद एक्सप्रेस 2 घंटे 45 मिनट चित्रकूट एक्सप्रेस आधा घंटा मानिकपुर-झांसी 3 घंटे 49 ​मिनट खजुराहो-कानपुर एक्सप्रेस 1 घंटे 16 मिनट देरी से स्टेशन पहुंची।

By Vishnu Shukla Edited By: Mohammed Ammar Updated: Fri, 29 Dec 2023 01:44 AM (IST)
Hero Image
Train Timings : कोहरे ने 9 ट्रेनों की रफ्तार की कम
जागरण संवाददाता, बांदा : तेज सर्दी के बीच कोहरे ने ट्रेनों की रफ्तार कम कर दी है। इस वजह से नौ ट्रेनें स्टेशन पर गुरुवार को देरी से पहुंची। जबकि एक ट्रेन को निरस्त कर दिया गया। कोहरे के कारण दृश्यता कम होने से ट्रेनों की गति धीमी पड़ गई है।

बुधवार रात एक बजे ग्वालियर से आने वाली 11108 बुंदेलखंड एक्सप्रेस 2:45 घंटे देरी से स्टेशन पहुंची। रात 2:25 बजे वाराणसी से आने वाली 11107 बुंदेलखंड एक्सप्रेस 1:30 घंटे देरी से पहुंची। अहमदाबाद एक्सप्रेस 2 घंटे 45 मिनट, चित्रकूट एक्सप्रेस आधा घंटा, मानिकपुर-झांसी 3 घंटे 49 ​मिनट, खजुराहो-कानपुर एक्सप्रेस 1 घंटे 16 मिनट देरी से स्टेशन पहुंची। प्रयागराज-झांसी एक्सप्रेस 2 घंटे 21 मिनट देरी से पहुंची। पीआरओ झांसी मंडल मनोज कुमार सिंह ने बताया कि कोहरे की वजह से आंबेडकर नगर-प्रयागराज एक्सप्रेस को निरस्त किया गया है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।