Move to Jagran APP

UP News: हाईवे पर तेज रफ्तार कार पेड़ से भिड़ी, युवक की मौत, चार घायल; परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

झांसी-मीरजापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवती अमावस्या में चित्रकूट से दर्शन कर वापस लौट रही श्रद्धालुओं की तेज रफ्तार कार चालक को झपकी लगने से पेड़ से भिड़ गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई। महिलाओं समेत चार लोग घायल हो गए। सभी को घायल अवस्था में रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। परिजनों ने आरोप लगाया कि उसकी हत्या की गई है।

By sujit dixit Edited By: Shivam Yadav Updated: Mon, 08 Apr 2024 07:06 PM (IST)
Hero Image
हाईवे पर तेज रफ्तार कार पेड़ से भिड़ी, युवक की मौत, चार घायल।
जागरण संवाददाता, बांदा। झांसी-मीरजापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवती अमावस्या में चित्रकूट से दर्शन कर वापस लौट रही श्रद्धालुओं की तेज रफ्तार कार चालक को झपकी लगने से पेड़ से भिड़ गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई। 

महिलाओं समेत चार लोग घायल हो गए। सभी को घायल अवस्था में रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। परिजनों ने आरोप लगाया कि उसकी हत्या की गई है। पुलिस ने घटना की कागजी कार्रवाई की।

हमीरपुर जनपद के ग्राम भमरौली दिया डेरा निवासी रामस्वरूप का 21 वर्षीय पुत्र दीपक शहर के एक होटल में काम करता था। होटल मालिक की कार में वह रविवार शाम चित्रकूट कामतानाथ भगवान के दर्शन करने गया था। जहां से सोमवार सुबह वापस लौटते समय रास्ते में शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम तिंदवारा ढाबे के पास अचानक कार चला रहे अतर्रा निवासी 28 वर्षीय शुभम को झपकी लग गई, जिससे तेज रफ्तार अनियंत्रित कार रोड किनारे लगे पेड़ से भिड़ गई। 

हादसे में कार सवार दीपक की मौत हो गई, जबकि चालक व कार में सवार चित्रकूट के ग्राम चुरई निवासी संतोष की 20 वर्षीय पुत्री मोना, खुरहंड के इसरा-उसरी गांव निवासी रामकेश की 35 वर्षीय पत्नी रेखा, हमीरपुर के डिहरका गांव निवासी राकेश का 25 वर्षीय पुत्र शिवम घायल हो गए। 

राहगीरों ने किसी तरह पेड़ से भिड़ी कार को खींचकर बाहर निकाला। एंबुलेंस सेवा 108 को फोन किया, जिसमें ईएमटी सुरजीत ने घायलों को वाहन से निकलवाकर मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। 

दिवंगत दीपक के चचेरे भाई रोहित व अन्य परिजनों ने बताया कि वह तीन भाइयों में छोटा था। पिता राजमिस्त्री का काम करते हैं। बड़े भाई अनिल की शादी तय हो चुकी है। घर में शादी की तैयारियां चल रही हैं। दीपक भाई की शादी को लेकर खुश था। 

चाचा संतोष ने आरोप लगाया कि वह बीच की सीट में बैठा था। आगे की सीट वाले बच गए हैं। जबकि उसके भतीजे की मौत हो गई है। इससे लेन-देन या किसी अन्य वजह से हत्या किया जाना लग रहा है। 

कोतवाली निरीक्षक अनूप दुबे ने बताया कि घटना की लिखा-पढ़ी की गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण पूरी तरह स्पष्ट हो जाएगा। प्रथम दृष्टया मामला हादसा होने का सामने आया है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।