गेम मत खेल! मां ने डांटा तो बेटे ने किया फांसी लगाने का दिखावा, अचानक कस गया फंदा
गेम खेलने की आदत ने दसवीं के छात्र की जान ले ली। घटना उत्तर प्रदेश के बांदा जिले की है। यहां एक छात्र को मां ने गेम खेलने से डांट दिया जिससे क्षुब्ध होकर उसने मां को डराने के लिए फांसी लगाने का नाटक किया लेकिन फंदा कस जाने से उसकी मौत हो गई। वहीं घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। छात्र घर का इकलौता बेटा था।
जागरण संवाददाता, बांदा। पढ़ाई के लिए मां ने मोबाइल में फ्री फायर गेम खेलने से मना किया तो क्षुब्ध होकर छात्र ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। परिजनों ने बताया कि मां को डराने के लिए वह फंदा लगाने का दिखावा कर रहा था। धोखे से फंदा कसने से घटना हुई है। पुलिस ने कागजी कार्रवाई की है।
यह है पूरा मामला
बदौसा थाना के ग्राम महुराई निवासी आनंद किशोर का 16 वर्षीय पुत्र विकास चित्रकूट जनपद के कर्वी सीआईसी इंटर कॉलेज में कक्षा दसवीं का छात्र था। सुबह करीब 11 बजे वह कॉलेज जाने की जगह घर में बैठे मोबाइल पर गेम खेल रहा था।
मां चुनूबादी ने पढ़ाई करने कॉलेज जाने के लिए कहा, लेकिन उसने अनसुना कर दिया। इससे मां ने दोबारा उसे गेम खेलना बंद करने के लिए कहा तो नाराज होकर उसने साड़ी से छत में लगे पंखे के हुक से फंदा लगा लिया।
कुछ देर बाद मां जब कमरे में गई तो वहां उसका शव लटका मिला। मां की चीख सुनकर अन्य परिजनों व पड़ोसियों ने उसे फंदे से नीचे उतारा। पुलिस ने घटनास्थल देखा।
नासमझी से फंदा कस गया
ममेरे भाई ललित किशोर ने बताया कि घर में छपाई का काम चलने से वह छह दिनों से कॉलेज पढ़ने नहीं गया था। मोबाइल में अक्सर काफी देर तक फ्री फायर गेम खेलता था। मां पढ़ने के लिए कहती थीं। इसके चलते वह मां को डराने के लिए फंदा लगाने का दिखावा कर रहा था, लेकिन उसकी नासमझी से फंदा कस गया है।पिता गुजरात प्रांत के दमन में प्राइवेट कंपनी में नौकरी करने गए हुए हैं। छात्र एक बहन व एक भाई था। घर का छोटा बेटा होने से सभी का दुलारा था। बड़ी बहन वंदना व मां का रो-रोकर बुरा हाल है। बदौसा थाना प्रभारी जयचंद्र सिंह ने बताया कि घटना की लिखा-पढ़ी की गई है। धोखे से फंदा लगने से मौत होना प्राथमिक जांच में सामने आया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।