किन नेताओं ने की Mukhtar Ansari के निधन की उच्चस्तरीय जांच की मांग? कहा- हाईकोर्ट जज की निगरानी में हो पूरी तहकीकात
मुख्तार अंसारी की मौत के मामले में विभिन्न दलों के नेताओं ने उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। कांग्रेस के मीडिया पैनलिस्ट सुरेंद्र राजपूत ने कहा कि जिस तरह से मुख्तार अंसारी की जेल में मौत हुई है वो प्रदेश की भाजपा सरकार पर गंभीर प्रश्न खड़ा करती है। हाई कोर्ट के जज की देखरेख में पूरे मामले की जांच होनी चाहिए।
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। मुख्तार अंसारी की मौत के मामले में विभिन्न दलों के नेताओं ने उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। कांग्रेस के मीडिया पैनलिस्ट सुरेंद्र राजपूत ने कहा कि जिस तरह से मुख्तार अंसारी की जेल में मौत हुई है वो प्रदेश की भाजपा सरकार पर गंभीर प्रश्न खड़ा करती है।
हाई कोर्ट के जज की देखरेख में पूरे मामले की जांच होनी चाहिए। वहीं, भीम आर्मी के प्रमुख चन्द्रशेखर आजाद ने मुख्तार के निधन पर दुख जताते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है। उन्होंने इंटरनेट मीडिया एक्स में लिखा कि पूर्व में ही मुख्तार ने अपनी हत्या की आशंका व्यक्त की थी।
मैं उच्च न्यायालय से उनकी मृत्यु की सीबीआइ जांच की मांग करता हूं। राष्ट्रीय उलमा काउंसिल ने भी कहा है कि जेल में जहर देने के आरोप व संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की खबर कई सवाल खड़े करती है। बीमारी के चलते सही इलाज हर व्यक्ति का संवैधानिक, न्यायिक और मानवीय अधिकार है। न्यायहित में इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए ताकि सच सामने आ सके।
ये भी पढ़ें -
Mukhtar Ansari Death: रात में पहुंचा बेटा उमर अंसारी, पिता को धीमा जहर देने का लगाया आरोप