Move to Jagran APP

यूपी में बिना मान्यता वाले स्कूलों पर कार्रवाई, 200 से अधिक को नोटिस जारी; FIR की चेतावनी

यूपी के बाराबंकी में जहांगीराबाद के निजी स्कूल में हुए हादसे के बाद माध्यमिक शिक्षा विभाग हरकत में आया है। विभाग ने 200 से अधिक स्कूल प्रबंधन को नोटिस जारी किया है जो बिना मान्यता के संचालित हो रहे हैं। इन स्कूलों को कक्षा 8 तक की मान्यता है लेकिन वे हाईस्कूल और इंटरमीडिएट तक संचालित हो रहे हैं ।

By Vikas Shukla Edited By: Aysha Sheikh Updated: Sat, 24 Aug 2024 07:00 PM (IST)
Hero Image
उधौली स्थित बंद मिला पैरामाउंट इंटर कालेज। जागरण
संवाद सूत्र, बाराबंकी। जहांगीराबाद के निजी स्कूल में हुए हादसे के बाद माध्यमिक शिक्षा विभाग नींद से जाग गया है। बेसिक शिक्षा व माध्यमिक शिक्षा विभाग के संयुक्त आदेश से 200 से अधिक स्कूल प्रबंधन को नोटिस जारी की गई है। जिन विद्यालयों को नोटिस जारी की गई, उनकी मान्यता कक्षा आठ तक है, लेकिन हाईस्कूल व इंटरमीडिएट तक संचालित हो रहे हैं।

मसौली के उधौली में कक्षा एक से 12 तक बिना मान्यता प्राप्त के इंटर कालेज का संचालन किया जा रहा था। एक अगस्त को जब अधिकारियों ने जब विद्यालय का निरीक्षण किया, तो करीब 300 बच्चे अध्ययनरत पाए गए। बिना मान्यता के अवैध रूप से चल रहे विद्यालय का संचालन बंद कराने तथा बच्चों का नामांकन निकट के विद्यालय में कराने के निर्देश दिए गए थे। जिसके बाद भी विद्यालय बंद नहीं किया गया।

23 अगस्त को दी गई विभागीय नोटिस में विद्यालय बंद कराने व एफआइआर की चेतावनी है। शनिवार को कालेज बंद मिला। हैदरगढ़ के ब्रदी प्रसाद शर्मा पब्लिक स्कूल सहित कई अन्य स्कूलों को नोटिस जारी की गई है। इस संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक ओपी त्रिपाठी से बात करने की कोशिश की गई, लेकिन उनका फोन नहीं उठा।

घटना की जांच कराने की मांग

अवध क्षेत्र शिक्षक प्रकोष्ठ की सहसंयोजक नीता अवस्थी का कहना है कि घटना की पूर्णतया जांच कराई जानी चाहिए। इसमें जो भी अधिकारी दोषी हैं, उसके खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए। कमेटी बनाकर जब निष्पक्ष जांच हाेगी। तब अभिभावकों को न्याय मिलेगा। अगर पहले सही ढंग से जांच की होती, तो शायद यह हादसा न होता। दुखद घटना है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।