बाराबंकी में पीएम आवास के नाम पर साढ़े 27 लाख रुपये गबन का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
डूडा में पीएम शहरी आवास के नाम पर करीब साढ़े 27 लाख रुपये गबन के मामले में नगर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। सर्वेयर व अन्य पदों पर काम करने वाले कर्मचारियों व उनके परिवारजन के नाम से 11 पीएम आवास के फर्जी जीओ टैग कर धनराशि निकाले जाने का मामला संयुक्त मजिस्ट्रेट आर जगत साईं की जांच में सामने आया था।
संवाद सूत्र, बाराबंकी। जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) में पीएम शहरी आवास के नाम पर करीब साढ़े 27 लाख रुपये गबन के मामले में नगर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। सर्वेयर व अन्य पदों पर काम करने वाले कर्मचारियों व उनके परिवारजन के नाम से 11 पीएम आवास के फर्जी जीओ टैग कर धनराशि निकाले जाने का मामला संयुक्त मजिस्ट्रेट आर जगत साईं की जांच में सामने आया था। डीएम ने 12 नवंबर को सूडा निदेशक को जांच रिपोर्ट भेजी थी। मामले में राज्य नगरीय विकास अभिकरण (सूडा) के लिपिक जय प्रकाश मिश्रा की तहरीर पर गुरुवार देर रात मुकदमा लिखा गया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।