Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Barabanki News: अंजान शख्‍स को ATM देकर पैसे नि‍कलवाने की मांगी थी मदद, शातिर ने एटीएम बदलकर लगा दी इतनी बड़ी चपत

ATM Fraud एटीएम बदलकर जालसाज ने एक लाख 35 हजार रुपये निकाल लिया। पुलिस ने केस दर्ज किया। वहीं आलू का पैसा वापस न देने पर दो लोगों के विरुद्ध धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज हुआ है। कोतवाली हैदरगढ़ के पूरे ताले सिंह मजरे अंसारी गांव निवासी अमित सिंह रोडवेज कर्मी है। 17 मार्च की सुबह अमित अपने घर पर थे।

By Deepak Mishra Edited By: Prateek Jain Updated: Wed, 27 Mar 2024 04:00 AM (IST)
Hero Image
अंजान शख्‍स को ATM देकर पैसे नि‍कलवाने की मांगी थी मदद, शातिर ने एटीएम बदलकर लगा दी इतनी बड़ी चपत

संवादसूत्र, हैदरगढ़ ग्रामीण/सूरतगंज (बाराबंकी)। एटीएम बदलकर जालसाज ने एक लाख 35 हजार रुपये निकाल लिया। पुलिस ने केस दर्ज किया। वहीं, आलू का पैसा वापस न देने पर दो लोगों के विरुद्ध धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज हुआ है।

कोतवाली हैदरगढ़ के पूरे ताले सिंह मजरे अंसारी गांव निवासी अमित सिंह रोडवेज कर्मी है। 17 मार्च की सुबह अमित अपने घर पर थे। उन्होंने अपने बेटे सुमित को एटीएम देकर पैसा निकालने के लिए हैदरगढ़ भेजा था। एटीएम में सुमित ने कार्ड लगाया तो पैसा नहीं निकला।

इसी दौरान उनके पीछे खड़े एक अज्ञात युवक ने सहयोग की बात कहकर उसका एटीएम कार्ड लेकर प्रयास कर दिखाया, लेकिन पैसा नहीं निकला। जालसाज ने मशीन खराब होने की बात बताकर दूसरा एटीएम दे दिया। सुमित कार्ड लेकर दूसरे एटीएम में पैसा निकालने चला गया।

जालसाज ने दो घंटे में विभिन्न पेट्रोल पंपों से एक लाख 35 हजार रुपये निकाल लिए। हैदरगढ़ कोतवाली पुलिस पेट्रोल पंपों के सीसी फुटेज से जालसाज की पहचान की जा रही है। मुकदमा दर्ज किया गया है। 

आलू का पैसा न देने पर मुकदमा

मोहम्मदपुर खाला थाना में चंदूरा निवासी शहाबुद्दीन ने तहरीर दी है। आरोप है कि पिछले वर्ष फतेहपुर के बिहुरा चौराहे स्थित निजामुद्दीन कोल्ड स्टोरेज पर लगभग 25 सौ पैकेट आलू जमा किया था, जो खराब हो गया था।

आलू खराब होने पर कोल्ड स्टोरेज मालिक सिराजुद्दीन ने तीन सौ रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से पैसा देने की बात कही थी, लेकिन पैसा नहीं लौटाया।

फतेहपुर के सिराजुद्दीन और हासिम पैसा मांगने पर वाद विवाद किया। थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि दोनों आरोपितों पर मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।