Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Triple Talaq: कुवैत में बैठे पति ने पत्नी को फोन पर द‍िया तीन तलाक, तय किया दूसरा रिश्ता

    बाराबंकी में कुवैत में बैठे पति ने पत्नी को फोन पर तीन तलाक दे दिया। पीड़िता ने पति के भांजे पर बेटे के अपहरण और बंधुआ मजदूरी कराने का आरोप भी लगाया है। ससुराल वालों पर दूसरे निकाह की तैयारी करने और धमकी देने का भी आरोप है। पुलिस अधीक्षक के आदेश के बाद मामला दर्ज किया गया।

    By Nirankar Jaiswal Edited By: Vinay Saxena Updated: Fri, 22 Aug 2025 06:29 PM (IST)
    Hero Image
    कुवैत में बैठे पति ने पत्नी को दिया तीन तलाक।

    संवाद सूत्र, बाराबंकी। कुवैत में बैठे पति ने मोबाइल फोन पर पत्नी को निकाह के करीब 14 वर्ष बाद तीन तलाक दे दिया। यही नहीं, दूसरे निकाह के लिए ससुरालीजन ने रिश्ता भी पक्का कर लिया। पीड़िता ने पति के भांजे पर अपने 13 वर्षीय पुत्र के अपहरण और बंधक बनाकर मजदूरी कराने का भी आरोप लगाया है। स्थानीय पुलिस के न सुनने पर पीड़ित ने एसपी से शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने पीड़िता का मुकदमा दर्ज किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    असंद्रा के सिद्धौर कस्बा के मुहल्ला दक्षिण अंसारी निवासी मो. हसन की पुत्री इशरत का निकाह 2011 में टिकैतनगर थाना के मुहल्ला मौलाना तारा गढ़ा कस्बा इचौली के शकील अहमद से हुआ था। निकाह में पीड़िता के पिता ने अपनी हैसियत के अनुसार दान दहेज दिया था।

    इशरत के दो बच्चे 13 वर्षीय उजैफा और पांच वर्षीय अबुजर हैं। पति रोजगार के सिलसिले में नवंबर 2023 में कुवैत चले गए। कुछ दिन बाद पति ननद राजिया, आसिया, साकिया और देवर अकील अहमद के भड़काने पर पीड़िता को खर्चा देना भी बंद कर दिया। 18 अगस्त को पति ने फोन पर तीन तलाक दे दिया और कहा कि हम फोन के माध्यम से 27 अगस्त को फतेहपुर में एक लड़की से निकाह कर लेंगे, उसकी बहनों ने शादी की बात भी फतेहपुर से पक्की कर ली है।

    यही नहीं, उसको धमकी भी दी कि अगर थाने पर शिकायत की तो तुम्हारी गर्दन काट देंगे। टिकैतनगर थाने पर शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है तो 20 अगस्त को पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से मामले में शिकायत की है, जिनके आदेश पर पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर पति सहित ससुरालीजन पर मुकदमा दर्ज किया है।

    पुत्र का अपहरण

    पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि लगभग 10-12 दिन पहले पीड़िता के बड़े पुत्र उजैफा को पति का भांजा आसिफ अपने परिवार वालों की मदद से चार पहिया वाहन से अगवा कर ग्राम नगरांव लेकर चला गया है। अगवा करने के बाद आसिफ दुबई चला गया और उसके घरवाले उजैफा को नौकर बनाकर रखे हुए हैं और उससे मजदूरी करवा रहे हैं।