Barabanki News : बाराबंकी में लिफ्ट देकर शिक्षिका से सामूहिक दुष्कर्म, हत्या कर नहर में फेंका शव; दो गिरफ्तार
Private School Teacher Physically Assaulted and Murdered in Barabanki पुलिस ने तलाश शुरू की तो राजू व बिपेंद्र का पता लगाकर पकड़कर पूछताछ शुरू की तो दोनों ने वारदात स्वीकार किया और उनकी निशानदेही पर पुलिस ने नहर से शव को बरामद कर लिया है। महिला एक निजी विद्यालय में शिक्षिका थी।

संवाद सूत्र, जागरण, बाराबंकी : बिंदौरा में शिक्षिका की हत्या के प्रकरण में सक्रिय हुई पुलिस ने 24 घंटे में ही राज खोल दिया। पुलिस ने दोनों आरोपितों को पकड़ने के साथ ही शिक्षिका का शव भी बरामद किया है। लिफ्ट देकर युवक महिला शिक्षिका को बाइक से ले गया। रास्ते में अपने साथी को बुलाकर सामूहिक दुष्कर्म के बाद शिक्षिका की हत्या कर शव नहर में फेंक दिया। पुलिस ने वारदात में शामिल दोनों आरोपितों को पकड़ लिया और उनकी निशानदेही पर शव भी बरामद कर लिया है।
मसौली के एक गांव की रहने वाली करीब 45 वर्षीय महिला 19 सितंबर को कोतवाली क्षेत्र के विजय नगर में एक डाक्टर के पास दवा लेने आई थी। शिक्षिका के भाई ने बताया कि दवा लेकर बहन लौटी तो शाम छह बजे बिंदौरा चौराहे पर उतरी। उसके साथ एक अन्य युवती थी। वहां पर कोई साधन होने के कारण वह जहांगीराबाद में अछेछा के राजू वर्मा के साथ बाइक से गांव आने को तैयार हो गईं।
राजू महिला के गांव के एक किसान के यहां काम करता है, इसलिए वह उसे पहचानती थी। राजू ने दोनों बाइक पर बैठा लिया और रास्ते में बुधेड़ा गांव के पास दूसरी युवती को उतारकर शिक्षिको को लेकर नहर किनारे के रास्ते गांव के पास पहुंचा। जहां उसने अपने साथ नौकरी करने वाले फतेहपुर के भटपुरवा के बिपेंद्र उर्फ पुष्पेंद्र रावत को बुलाया।
दोनों ने सामूहिक दुष्कर्म किया और गला कसकर व सिर पर लकड़ी के वार से मौत के घाट उतार दिया। हत्या के बाद शव को घटना स्थल के बगल से निकली शारदा सहायक डबल नहर में फेंक दिया। उधर शिक्षिका के घर न पहुंचने पर परिवारीजन ने तलाश शुरू की। डाक्टर के यहां पहुंचकर पूछताछ की और सीसी फुटेज खंगालने के लिए पुलिस को सूचना देकर गुमशुदगी की तहरीर भी दी थी।
शनिवार सुबह बिंदौरा चौराहे पर गुमटी संचालक के माध्यम से महिला शिक्षिका के बारे में जानकारी मिली। पुलिस ने तलाश शुरू की तो राजू व बिपेंद्र का पता लगाकर पकड़ा और पूछताछ शुरू की। दोनों ने वारदात स्वीकार किया और उनकी निशानदेही पर पुलिस ने नहर से शव को बरामद कर लिया। सीओ गरिमा पंत और एसएचओ अमित सिंह ने घटना स्थल का जायजा लिया और दोनों से पूछताछ की। सीओ ने बताया कि मृतका के भाई की ओर से तहरीर दी जा रही है। जिस पर मुकदमा लिखा जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।